उत्तराखंडराजनीति

Uttarakhand Congress: यशपाल आर्य ने Budget को बताया चुनावी जुमला 

Uttarakhand Congress: उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने केंद्रीय बजट 2025-26 को लेकर केंद्रीय सरकार पर निशाना साधा है। यशपाल आर्य ने कहा कि यह बजट (Budget 2025) जनता की समस्याओं का समाधान करने की बजाय महज चुनावी घोषणा पत्र बनकर रह गया है। उन्होंने बेरोजगारी, महंगाई, कृषि संकट और सामाजिक कल्याण योजनाओं में कटौती को लेकर सरकार पर आरोप लगाए हैं। 

बेरोजगारी को लेकर कोई समाधान नहीं 

यशपाल आर्य (Uttarakhand Congress) ने कहा कि सरकार ने बेरोजगारी और महंगाई को नियंत्रण में करने के लिए कोई ठोस नीति नहीं बनाई है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब पूरे देश में युवाओं को रोजगार की सख्त जरूरत है तब सरकार केवल खोखले दावे ही कर रही है। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया और स्किल इंडिया जैसी योजनाएं सिर्फ घोषणाएं ही साबित हुई है। 

कृषि क्षेत्र को किया अनदेखा

नेता प्रतिपक्ष ने किसानों के मुद्दे पर सरकार की छुट्टी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य और कृषि ऋण माफी को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है। साथ ही खेती से जुड़े उपकरणों और आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी में भी कोई राहत नहीं दी गई। यह

यह भी पढ़ें: Dehradun: डीएम सविन बंसल और SSP अजय सिंह ने व्यापारीयों से की बातचीत 

ग्रामीण बेरोजगारी बढ़ेगी

सरकार ने कृषि बजट (budget for farmers) में 10,992 करोड़ रुपए और ग्रामीण विकास बजट में 75,133 करोड़ रुपए की कटौती कर दी है। इस वजह से किसानों और ग्रामीण गरीबों पर बुरा असर पड़ेगा। यशपाल आर्य ने कहा कि ऐसा करने से मनरेगा जैसी योजनाओं की फंडिंग प्रभावित होगी और ग्रामीण बेरोजगारी बढ़ सकती है। 

स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में भी लापरवाही

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि covid-19 महामारी के बाद देश को स्वास्थ्य (budget for health infrastructure) क्षेत्र में सुधार की जरूरत थी। लेकिन बजट में 1,255 करोड़ रुपए की कटौती कर दी गई। जिसकी वजह से सरकारी अस्पतालों और ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार भी प्रभावित होगा। 

शिक्षा क्षेत्र (budget for education) को लेकर भी यशपाल आर्य ने चिंता जताई है और कहा कि जब नई शिक्षा नीति को प्रभावी ढंग से लागू करने की जरूरत थी, तब सरकार ने शिक्षा बजट में 1,1584 रुपए करोड़ की कटौती कर दी। ऐसा करने से उच्च शिक्षा में निवेश कम होगा और शिक्षा की गुणवत्ता पर भी असर पड़ेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *