Uttarakhand E-Vidhan Sabha: बेचारे विधायक login से आगे ही नहीं बढ़ पाए
Uttarakhand E-Vidhan Sabha: उत्तराखंड में पहली बार ई-विधानसभा की शुरुआत हुई है। यह नई व्यवस्था विधायकों के लिए चुनौती साबित हुई है। दरअसल, सदन में प्रत्येक विधायक के टेबल पर एक टैबलेट रखा हुआ है। लेकिन, बेचारे विधायक लॉग इन से आगे ही नहीं बढ़ पाए। टैबलेट पर राज्यपाल का अभिभाषण देखने के बजाय सभी विधायकों ने हार्ड कॉपी में ज्यादा रुचि दिखाई है।
पहली बार ई-विधानसभा की हुई शुरुआत (Uttarakhand E-Vidhan Sabha)
उत्तराखंड विधानसभा के इतिहास में पहली बार नेशनल ई विधान एप्लीकेशन के तहत ई-विधानसभा (uttarakhand budget session) में बजट सत्र संचालित किया जा रहा है। पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण से पहले विधायक टेबल में लगे टैबलेट चलाने का प्रयास करने लग गए थे। विधायकों की मदद के लिए आईटीडीए के दो अधिकारियों को तैनात किया गया था।
यह भी पढ़ें: Haridwar Train Canceled: रेलवे लाइनों में मेंटेनेंस कार्य के कारण 10 ट्रेनें हुई रद्द
लॉग इन से आगे नहीं बढ़ पाए विधायक
कुछ विधायकों को लॉग इन आईडी और पासवर्ड (uttarakhand vidhan sabha) भी नहीं पता था। अधिकारियों ने विधायकों को टैबलेट चलाने में सहयोग किया। लेकिन, विधायक लॉग इन से आगे ही नहीं बढ़ पाए। सभी विधायकों ने वितरित की गई हार्ड कॉपी से अभिभाषण को पढ़ा।
यह भी पढ़ें: Kumbh Girl Monalisa: शराबी डायरेक्टर के हाथ लगी viral girl मोनालिसा
शुरुआत में सदन को पेपरलैस करना मुश्किल
विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने बताया कि ई-विधानसभा की अभी शुरुआत हुई है। इसे पूरी तरीके से पेपरलैस करना संभव नहीं है। विधायकों को ई-विधान एप्लीकेशन की जानकारी देने के लिए विधानसभा परिसर में सुबह 1 घंटे का प्रशिक्षण भी दिया गया था।