देहरादून

Uttarakhand Elections: खुशखबरी! राज्य में बढ़ी मतदाताओं की संख्या

Uttarakhand Elections: उत्तराखंड में मतदाताओं की संख्या बढ़ गई है। उत्तराखंड निर्वाचन आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (Uttarakhand Elections) कर इस संबंध में जानकारी दी है। आज सोमवार को उत्तराखंड निर्वाचन आयोग (Uttarakhand Election Commission) की प्रेस कांफ्रेंस आयोजित हुई। जिसमें अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर विजय कुमार जोग दंडे ने बताया कि उत्तराखंड में मतदाताओं की संख्या बढ़ गई है।  

पिछले साल थे 84 लाख वोटर (Uttarakhand Elections)

उत्तराखंड निर्वाचन आयोग (Uttarakhand Latest News) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मतदाता का आंकड़ा बताया है।  पिछले साल जनवरी में जहां 83 लाख वोटर थे, वही इस साल जनवरी में आंकड़ा 84 लाख पर हो गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उप निर्वाचन अधिकारी मुक्त मिश्र, संयुक्त निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Nikay Chunav: ये क्या? मतदाता सूची से आप प्रत्याशियों के नाम हुए गायब

Congress ने प्रचार के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की 

नगर निकाय चुनाव (Uttarakhand Nikay Chunav Update) के लिए कांग्रेस (congress) ने अपने दिग्गज नेताओं के साथ विधायकों, पूर्व मंत्री और पदाधिकारी को प्रचार में उतार दिया है। चुनाव में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रचार के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी की है।  इस सूची में –

  • प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, पूर्व सीएम हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व अध्यक्ष एवं विधायक प्रीतम सिंह और गणेश गोदियाल समेत पार्टी के सभी विधायक और वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल है।

 इसके अलावा नगर निगम, पालिका और पंचायत में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करने के लिए प्रदेश कांग्रेस ने वरिष्ठ नेताओं को स्टार प्रचारक के रूप में जिम्मेदारी सौंप है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *