उत्तराखंड

Uttarakhand: दीवार ढहने से एक साथ परिवार के चार लोगों की हुई मौत

Uttarakhand: उत्तराखंड के उत्तरकाशी (uttarkashi) जिले के राजस्व ग्राम ओडाटा के मोरा तोक स्थित गुर्जर बस्ती में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। दरअसल, घर की दीवार गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई है। राजस्व, एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है।

परिवार के चार लोगों की हुई मौत

10 महीने की बेटी की मौत (Uttarakhand)

शुक्रवार की रात को करीब 2:00 बजे गुलाम हुसैन के आवासीय मकान की दीवार अचानक से ढह गई। जिससे घर में सो रहे परिवार के सदस्य मलबे में दब गए। इस हादसे में मृतकों की पहचान गुलाम हुसैन उम्र 26 वर्ष, पत्नी रुकमा खातून उम्र 23 वर्ष, पुत्र आबिद 3 वर्ष और 10 महीने की बेटी सलमा के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें: Rishikesh News: क्यों युवक ने अपने जन्मदिन पर की जीवन लीला समाप्त?

क्षेत्र में परसा मातम

इस घटना के बाद (Uttarakhand latest news) से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। सुचना मिलते ही तहसीलदार मोरी जब्बर सिंह असवाल, राजस्व उप निरीक्षक, एसडीआरएफ और पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें: Dehradun Car Accident: डाट काली मंदिर के पास तीन कार आपस में टकराई

दीवार गिरने का कारण स्पष्ट नहीं (Uttarakhand News)

तहसीलदार जब्बर सिंह असवाल ने घटना की जानकारी दी और बताया कि राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया था। लेकिन, चारों सदस्यों को नहीं बचाया जा सका। शुरुआत की जानकारी के अनुसार दीवार गिरने का कारण अभी नहीं स्पष्ट हो पाया है। लेकिन क्षेत्र में हुई भारी बारिश या मकान की स्थिति को एक संभावित कारण के रूप में देखा जा सकता है। पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।

राज्य में अभी तो सही से बारिश होनी शुरू ही हुई थी। लेकिन, उससे पहले ही हादसे शुरू हो गए है। चारधाम यात्रा को लेकर भी प्रशासन को सही तरह से हर तैयारियां पूरी करनी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *