उत्तराखंड

Uttarakhand Fraud: विदेश में बैठी युवती से कैफे के नाम पर ठगे 14 लाख रुपए

Uttarakhand Fraud: सिंगापुर में रह रही महिला से देहरादून में ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने देहरादून में कैफे की फ्रेंचाइजी के नाम पर महिला से लाखों रुपए ठग लिए हैं। महिला ने आरोप लगाया है की फ्रेंचाइजी के नाम पर 14.94 लाख रुपए ठगे गए। इसके अलावा 6 लाख सेटअप में खर्च हुए हैं। इस मामले में डालनवाला कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 

Cafe फ्रेंचाइजी के नाम पर लूट (Uttarakhand Fraud)

श्वेता शर्मा निवासी रक्षापुरम, लाडपुर वर्तमान में सिंगापुर में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि संदीप सिंह और सिमरन निवासी मध्य प्रदेश से 19 मार्च 2024 को उनका परिचय हुआ था। दोनों ने चाय-वाय कैफे की फ्रेंचाइजी में निवेश करने का प्रस्ताव रखा। साथ ही दावा किया कि यह खाद्य और पेय क्षेत्र में उभरता हुआ ब्रांड है और इसमें अच्छा मुनाफा होगा। 

Bhu Kanoon: नए भू-कानून में सख्त प्रावधान, पोर्टल कसेगा शिकंजा

12 जून 2024 को हुआ एग्रीमेंट

श्वेता शर्मा ने दोनों पर भरोसा करते हुए 12 जून 2024 को एग्रीमेंट (Uttarakhand Fraud Case) किया। आरोप है कि 20 फरवरी 2025 से मई 2025 तक संदीप और सिमरन ने फ्रेंचाइजी सेटअप के नाम पर श्वेता से 14.94 लाख लिए। इसके बाद पीड़ित पक्ष के 6 लाख रुपए अन्य खर्च हुए। इसके बाद कोई कारोबार नहीं हुआ। इंस्पेक्टर डालनवाला मनोज कुमार ने बताया कि संदीप सिंह और सिमरन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शिकायत श्वेता शर्मा की ओर से एसएस बिष्ट ने की।

Green Building निर्माण अटका; डीएम-विद्यायक की फटकार बेअसर 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *