Uttarakhand Golden Card: तीन बड़े अस्पतालों में मिलेगा मुफ्त इलाज!
Uttarakhand Golden Card: उत्तराखंड में गोल्डन कार्ड धारकों के इलाज में आ रही दिक्कतों के समाधान के लिए स्वास्थ्य मंत्री ने हितधारकों से बातचीत कर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए थे। इसी संबंध में मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर स्वास्थ्य सचिव राजेश कुमार ने कहा है कि आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड धारकों को देहरादून के तीन प्रमुख निजी अस्पतालों में पूरी तरह से इलाज की सुविधा जारी रहेगी।
यह है तीन अस्पताल (Uttarakhand Golden Card)
प्रमुख तीन निजी अस्पतालों में जॉली ग्रांट हॉस्पिटल, महंत इंद्रेश हॉस्पिटल और ग्राफिक एरा हॉस्पिटल शामिल है। यहां पर गोल्डन कार्ड से इलाज की सेवाएं लगातार जारी रहेगी। इन अस्पतालों में आने वाले मरीजों को गोल्डन कार्ड के जरिए आवश्यक चिकित्सा सुविधा दी जाएगी।
Mukul Dev Death: माता-पिता की मृत्यु के बाद से परेशान थे मुकुल देव
लाभार्थी को योजना का लाभ मिले
प्रदेश के कर्मचारी, पेंशन धारकों और उनके आश्रितों को गोल्डन कार्ड (Uttarakhand Golden Card Hospitals) के तहत स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा हैं। जिसका कारण अस्पतालों को इलाज का भुगतान न हो पाने की वजह से अस्पतालों का इलाज करने से अपने हाथ पीछे खींच लेना है। इस समस्या के कारण स्वास्थ्य विभाग गोल्डन कार्ड धारकों की इन दिक्कतों को ठीक करने का हल सामने लाया है। जिसके तहत हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि लाभार्थियों को योजना का लाभ मिले इसके लिए बेहतर व्यवस्था पर फोकस करें। इसके साथ ही योजना को बिना रुकावट संचालन के लिए हितधारकों से बातचीत कर ठोस प्रस्ताव तैयार कर शासन को उपलब्ध कराएं।
लाभार्थियों के उपचार पर 335 करोड़ रुपए हुए खर्च
वित्तीय वर्ष 2024-25 में राजकीय व स्वायत कार्मिकों और पेंशनर्स की ओर से कुल 150 करोड़ रुपए का अंशदान जमा हुआ था। योजना के तहत लाभार्थियों के उपचार पर करीब 335 करोड़ रुपए का खर्च आया है। जिसकी वजह से अस्पतालों का भुगतान नहीं हो पाया है।
Rishikesh Bunjee Jumping: बंजी जंपिंग हादसे का वीडियो निकला fake!
CM Dhami ने दिया बड़ा बयान
स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि राज्य के हर पात्र नागरिक को सही स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो। आयुष्मान भारत योजना के जरिए लाखों गरीब और जरूरतमंद परिवारों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है। जिस वजह से राज्य सरकार इस योजना को और बेहतर तरीके से लागू करना चाहती है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Uttarakhand News) ने कहा कि हर नागरिक को समय पर और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना राज्य सरकार का लक्ष्य है। मां भारत योजना के जरिए निशुल्क उपचार की सुविधा आसानी से पहुंचने के लिए काम कर रही है।