उत्तराखंड

Uttarakhand: पहलगाम से लौटा जौनसारी परिवार, बताई आंखों देखी घटना

Uttarakhand: जम्मू-कश्मीर घूमने गए जौनसार के ग्राम फटेऊ निवासी संयुक्त निदेशक सूचना कलम सिंह चौहान आतंकी हमले की घटना के बाद अपने घर सकुशल पहुंचे। आतंकी हमले के दिन घटनास्थल से महज 5 किलोमीटर दूर पहलगाम की बेताब वैली में वह परिवार के साथ घूम रहे थे। उन्हें भी ट्रैक रूट से मिनी स्विट्ज़रलैंड कहे जाने वाले बैसरन जाना था। 

Baisaran Valley पहुंचने से पहले हुआ आतंकी हमला

कलम सिंह चौहान (Uttarakhand) के बैसरन पहुंचने से पहले आतंकी हमले से आसपास के इलाकों में भगदड़ का माहौल बन गया। जौनसार के पर्यटक मौत के मुंह से सकुशल घर लौटे लेकिन आतंकी हमले से भयभीत है। पहलगाम से सकुशल लौटने पर उन्होंने कहा कि महासू देवता की कृपा से उनके परिवार को नया जीवनदान मिला है। 

19 अप्रैल को घूमने गए थे J&K

कलम सिंह चौहान अपने परिवार के साथ 19 अप्रैल को घूमने के लिए जम्मू कश्मीर (Uttarakhand family returned form pahalgam) गए थे। कलम सिंह चौहान जौनसार बाबर के फटेऊ निवासी है और राज्य के सूचना विभाग में संयुक्त निदेशक के पद पर तैनात है। उनकी पत्नी सुमित्रा चौहान पहली जौनसारी फिल्म मेरे गांव की बाट में मुख्य किरदार निभाने वाली टीवी कलाकार है। 

Udhampur: सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़ जारी, सेना का जवान शहीद

परिवार संग जाने वाले थे बैसरन वैली

मंगलवार को जब हमला हुआ तब जम्मू-कश्मीर के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल मिनी स्वीटजरलैंड पहलगाम के बैसरन (Baisaran Valley Attack) में घटनास्थल से चौहान का परिवार केवल 5 किलोमीटर दूर था। वह बेताब वैली में मौजूद थे। जहां से उन्हें ट्रैक रूट से घूमने के लिए परिवार संग बैसरन वैली जाना था। 

Haridwar Crime: सरफिरे प्रेमी ने प्रेमीका को जलाया और खुद भी जला

Pahalgam हमले के बाद मची अफरा-तफरी

आतंकी हमला होने से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी (Pahalgam terrorist attack)का माहौल बन गया। कुछ ही देर में चारों तरफ भारतीय सेना के मोर्चा संभालने से लोग बुरी तरह से डर गए। जान बचाने के लिए लोग बीच रास्ते से ही वापस अपने होटल और सुरक्षित जगह निकल गए। हमला करीब 2:15 बजे हुआ था और इसी दिन शाम को 4:00 बजे कमल सिंह चौहान को भी अपने परिवार के साथ बैसरन जाना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *