Uttarakhand Monsoon Session: हंगामे की भेट चढ़ेगा स्तर का पहला दिन?
Uttarakhand Monsoon Session: उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण में आज 19 से 22 अगस्त तक विधानसभा का मानसून सत्र चलेगा। सदन पटेल पर सदस्यों के लगभग साढे 500 से ज्यादा प्रश्न मंत्रियों के लिए बड़ी परीक्षा है। वित्त मंत्री के तौर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अनुपूरक बजट भी पेश करेंगे।
कार्रवाई हुई शुरू (Uttarakhand Monsoon Session Live)
विपक्ष के हंगामा के बीच सदन की कार्रवाई एक बार फिर शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि पहले दिन ही सदन पटल पर अनुपूरक अनुदान मांगे पेश होगी।
हंगामे के बीच कार्रवाई स्थगित
विधानसभा सत्र में सदन की कार्रवाई 11:00 बजे शुरू हुई और हंगामें के बीच 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
यह भी पढ़ें: Dehradun News: इस वजह से पूर्व सीएम हरीश रावत ने की भुट्टा पार्टी
कार्रवाई 11:30 बजे तक स्थगित
कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन के बीच बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद भी (Uttarakhand Monsoon Session Budget) विरोध में शामिल हुए। सदन की कार्यवाही को 11:30 बजे तक स्थगित किया गया।
यशपाल आर्य ने दिया बड़ा बयान
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा है कि भाजपा के कुकृत्यों ने शर्मसार कर दिया है। इसके बाद सभी विपक्षी विधायक प्रदर्शन करते हुए विल में आए और नारेबाजी भी शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें: Haridwar News: हाईकोर्ट ने लगाया कम्पनी को फटका, अब भरेंगे करोड़ो रुपए
कानून व्यवस्था पर विरोध (Uttarakhand Monsoon Session Today)
कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने सदन में नियम 310 के अंतर्गत चर्चा की मांग की है। इसके विरोध में कांग्रेस के सभी विधायक खड़े हुए। प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर विरोध शुरू हुआ।
सदन की कार्रवाई हुई शुरू
आज उत्तराखंड विधानसभा मानसून (Uttarakhand Monsoon Session News) सत्र का पहला दिन है। जिसमें सदन की कार्रवाई शुरू हो गई है। सभी विपक्षी विधायक प्रदर्शन करते हुए विल में पहुंचे हैं।
यशपाल आर्य से मिले मुख्यमंत्री धामी (CM Dhami Monsoon Session)
भराड़ीसैंण में विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नेता प्रतिपक्ष शीशपाल आर्य से मुलाकात की। इस दौरान माननीय संसदीय कार्य मंत्री सुबोध उनियाल भी मौजूद थे।
वोट चोरी पर कांग्रेस का प्रदर्शन
विधानसभा का मानसून सत्र कुछ ही देर में शुरू होने वाला है। इससे पहले कांग्रेस ने वोट चोरी के विरोध में प्रदर्शन शुरू किया। सत्र के दौरान सरकार अपनी वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अनुपूरक बजट पेश करेगी। जिसका 5,000 करोड़ रुपए तक होने का अनुमान है।