Uttarakhand National Games: छठें स्थान पर पहुंचा उत्तराखंड, जीते 60 पदक
Uttarakhand National Games: राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड ने अब तक तेरा स्वर्ण सहित 60 पदक जीतकर कीर्तिमान जीत हासिल की है। राज्य पदक तालिका में छठें स्थान पर पहुंच गया है। खेल मंत्री रेखा आर्य ने खिलाड़ियों को इसके लिए बधाई भी दी है। खेल मंत्री ने कहा कि राज्य के खिलाड़ियों ने देवभूमि पर सोने की बारिश करती है।

11वें से सीधा छठे पायदान पर पहुंच राज्य (national games)
राष्ट्रीय खेलों की पदक तालिका में शुक्रवार को उत्तराखंड (Uttarakhand National Games) 11 स्थान पर था। एक दिन बाद ही शनिवार को पांच स्वर्ण पदक जीतने के बाद छठे पायदान पर पहुंच गया। राज्य ने अभी तक 13 स्वर्ण, 22 रजत और 25 कांस्य पदक सहित 60 पदक जीते हैं।
यह भी पढ़ें: Rishikesh Murder: युवती की मौत, घरवालों और दोस्त पर शक की सुई
मॉडर्न पेंटाथलॉन में मिले सबसे ज्यादा स्वर्ण (uttarakhand medals)
पदकों में सबसे अधिक पांच पदक मॉडर्न पेंटाथलॉन में मिले हैं। दूसरे नंबर पर बॉक्सिंग में राज्य के मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। राज्य को तीन स्वर्ण और दो रजत पदक मिले हैं। इसके अलावा ताइक्वांडो, योगासन, कैनोइंग, कयाकिंग,वुशु और लॉन बॉल में राज्य को एक-एक स्वर्ण पदक मिला है।