उत्तराखंड

Uttarakhand News: पीएम मोदी के बर्थडे से शुरू हुआ 16 दिन का हेल्थ महाकुंभ

Uttarakhand News: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। जिस मौके पर बद्री केदार में विशेष पूजा अर्चना हुई है। पुरोहितों और पुजारी ने उनकी लंबी और अच्छी सेहत के लिए भगवान से कामना की है। इस दिन को खास बनाने के लिए उत्तराखंड सरकार ने पूरे राज्य में 16 दिन का हेल्थ महाकुंभ भी शुरू किया है। इस दौरान ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में बड़े स्तर पर स्वास्थ्य जांच शिविर, निशुल्क परामर्श और आयुष कार्यक्रम भी आयोजित किए हैं।

क्या है पूरा मामला? (Uttarakhand News)

राज्य में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 4,640 स्वास्थ्य शिविर आयोजित होंगे। जिसमें मुफ्त जांच, परामर्श और दवाएं दी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, यह महाकुंभ लोगों को हेल्दी इंडिया के विजन से जोड़ने की एक बड़ी पहल है। विभिन्न जिलों में नोडल अधिकारी भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजन के लिए नियुक्त किए गए हैं। सरकार ने दावा किया है कि इस आयोजन से न केवल स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच आसान होगी बल्कि हेल्थ टूरिज्म हब बनने की दिशा में उत्तराखंड की पहचान और ज्यादा मजबूत होगी।

यह भी पढ़ें: Nainital Rain Alert: पाई-पाई जोड़कर बनाया था मकान! भूस्खलन में ढहा

स्वच्छता अभियान आयोजित

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (cm dhami) ने पौधारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर स्वच्छता की शपथ ली है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा है कि,

” पीएम मोदी जी का जन्मदिन के अवसर पर देहरादून में आयोजित स्वच्छता ही सेवा सच हो सब अभियान में सम्मिलित होकर वृक्षारोपण किया और सभी उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत अभियान आज एक जन आंदोलन बन गया है। सफाई सुनिश्चित करने हेतु टीमों का गठन किया गया है। विभिन्न स्थानों से रोजाना कूड़ा उठाने, सीसीटीवी कैमरा से निगरानी करने जैसे विभिन्न प्रयास सफाई अभियान को नई पहचान दिला रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Dehradun Rain Alert: ट्रैक्टर ट्राली समेत बहे मजदूर! देहरादून में भारी बारिश

राज्य में हुई सनसनीखेज वारदात

उधम सिंह नगर जिले में सनसनीखेज वारदात हुई है। मंदिर में प्रसाद लेने गई बच्ची की गन्ने के खेत में खून से लथपथ लाश मिली है। बच्ची की लाश उसके घर से 50 मीटर दूर मिली। उसकी निर्मम हत्या करने से पहले रेप की आशंका भी जताई जा रही है। 14 साल की मासूम की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए काशीपुर भिजवाया लेकिन इसके बाद भी ग्रामीणों ने हाइवे पर जाम लगा दिया। परिजनों की मांग है कि पहले आरोपी को गिरफ्तार किया जाए उसी के बाद बच्ची का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *