उत्तराखंड

Uttarakhand News: राज्य में सक्रीय छांगुर का गिरोह! कई युवतियां बनी शिकार

Uttarakhand News: उत्तरप्रदेश में मतांतरण के तार उत्तराखंड से जुड़ गए हैं। इसके बाद नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं। पुलिस जांच में यह बात भी सामने आई है कि शंकरपुर सहसपुर निवासी अब्दुल रहमान साल 2012 में गिरोह के मुख्य सरगना जलालुद्दीन उर्फ़ छांगुर के संपर्क में आया था। इसके बाद छांगुर ने रहमान को अपने गिरोह में शामिल किया और हिंदू युवतियों का मतांतरण करने पर मुनाफा कमाने का लालच दिया।

उत्तराखंड में सक्रिय गिरोह (uttarakhand news)

सूत्रों के हवाले से पता चला है कि रहमान ने मतांतरण के बाद एक शादी देहरादून और दूसरी शादी लखनऊ में की थी। दोनों सदियों से उसके आठ बच्चे हैं। लगातार छांगुर के संपर्क में रहते हुए रहमान ने उत्तराखंड में गिरोह की जिम्मेदारी संभाली थी और मतांतरण करवाने शुरू कर दिए।

यह भी पढ़ें: Haridwar Latest News: हरिद्वार आ रहे हैं! रूट डायवर्जन प्लान जरूर पढ़े

मत्तांतरण का दबाव बनाते थे लोग

रहमान युवतियों को नौकरी, रुपए व अच्छा जीवन जीने के सपने दिखाता था। रहमान ने अपने इस गिरोह में पांच युवक और युवतियों को शामिल किया था। सभी लोग इंटरनेट मीडिया पर युवतियों से संपर्क करते थे और मत्तांतरण के लिए दबाव बनाते थे। आरोपित ने जिन युवतियों का मतदान कराया है पुलिस उनकी भी तलाश में जुटी हुई है।

छांगुर पर एटीएस का शिकंजा (uttarakhand latest news)

अवैध धर्मांतरण और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर पर एटीएस ने शिकंजा कसा है। टीम ने शनिवार को छांगुर के करीबी शहाबुद्दीन और सबरोज को गिरफ्तार किया है। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय के चैन में विदेश से फंडिंग के पुख्ता सुराग मिले हैं। ईडी के अनुसार छांगुर और उसके करीबियों के 22 खातों के विश्लेषण के बाद करीब 7 करोड रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग होने से जुड़े प्रमाण भी मिले हैं।

यह भी पढ़ें: Rishikesh News: नीलकंठ मंदिर जाते हुए पलटा कावड़ियों का ट्रक

इसके अलावा एड को छांगुर से जुड़े एक बूटी से संपत्तियों के दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। इस बुटीक को सील कर दिया गया है। जहां छांगुर अपने अवैध धंधे के सभी कागजात रखता था। शुक्रवार को जांच में सामने आया छांगुर को मिली रकम से उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में कई संपत्तियों को खरीदा गया जिसमें ज्यादातर नवीन और नीतू के नाम है। छांगुर और उसके (Chhangur Baba News) करीबायों की तलाशी में विदेशी संस्थानों से संबंध होने का भी पता चला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *