Uttarakhand News Today: कांग्रेस नेता ने किया सदन से वॉकआउट
Uttarakhand News Today: विधानसभा सत्र के दौरान शुक्रवार को पहाड़-मैदान को लेकर सदन में बड़ा हंगामा हुआ। जिसके बाद आज फिर से सदन में क्षेत्रवाद की बात को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (premchand Agarwal controversy) पर असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष को जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए।

संसदीय कार्यमंत्री (Uttarakhand news today) ने कहा कि मैंने सदन में ही अपना पक्ष स्पष्ट कर दिया था। उन्होंने कहा कि मेरी बात को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। इसके बाद पहाड़ मैदान की बात को लेकर सदन में हंगामे पर विधानसभा अध्यक्ष भड़क गईं। उन्होंने विपक्षी सदस्यों को फटकार लगाई। इसके अलावा कांग्रेस के एक विधायक ने सदन में कागज फाड़ा। इसके बाद उन्होंने सदन से वॉकआउट कर दिया।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand News: राज्य को जल्द मिलेंगे चार नए शहर
प्रेमचंद अग्रवाल ने माफी मांगी (Uttarakhand News Today)
शुक्रवार को सदन के भीतर दिए गए बयान पर वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल (Premchand Agarwal statement) ने अपना खेद प्रकट किया है। उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड में रह रहे सभी लोग उनके परिवार के लोग हैं। परिवार के लोगों के समक्ष अनजाने में कही गई बात के लिए खेद प्रकट करने में उन्हें संकोच नहीं है। सदन के भीतर उनके द्वारा कही गई बात को तोड़ मरोड़कर पेश किया जा रहा है। मैंने कहा था कि सारे उत्तराखंड में देश के सभी हिस्सों के लोग रहते हैं। हम सभी उत्तराखंड के हैं और उत्तराखंड हमारा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड हमारे हृदय में समाया है। मैंने सारे उत्तराखंड की बात की थी। मेरे बयान में सारे शब्द को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Rishikesh News Today: देवर-भाभी ने गंगा में लगाई छलांग
उन्होंने कहा कि मेरी बात से कई लोगों की भावनाएं आहत हो गई हैं, ऐसा मुझे महसूस हो रहा है। मेरी वजह से किसी को पीड़ा पहुंचे यह मेरा स्वभाव नहीं है। इसलिए जाने अनजाने जिस किसी को भी पीड़ा पहुंची है उसके लिए मैं हृदय से खेद व्यक्त करता हूं।