Uttarakhand Panchayat Chunav Live: बारिश के बावजूद बूथ पर भीड़
Uttarakhand Panchayat Chunav Live: उत्तराखंड के 49 विकासखंडों में आज त्रिस्तरीय चुनाव का दूसरा चरण जारी है। पहले चरण में 68% मतदान हो चुका है। पूरे राज्य में 14,751 प्रत्याशी राजनीतिक मैदान में उतरे हैं।
उत्तरकाशी में मतदान जारी (Uttarakhand Panchayat Chunav Live)
पंचायत त्रिस्तरीय चुनाव के दूसरे चरण में उत्तरकाशी जनपद के तीन विकासखंडों के 337 बूथों पर मतदान जारी है। जिला प्रशासन की तरफ से मतदान संबंधित सभी व्यवस्थाएं की गई है। प्रशासन की नजर हर स्थिति पर है और बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। साथ ही जोनल व 28 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।
पौड़ी में हो रही हल्की बारिश
पौड़ी में हो रही हल्की बारिश के बीच दूसरे चरण (Uttarakhand Panchayat Chunav Live) का मतदान जारी है। 7 ब्लॉकों में होने जा रहे हैं मतदान को लेकर बूथों पर लोग पहुंच रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Mussoorie Accident: 200 मीटर गहरी खाई में गिरा युवक! हुआ बड़ा हादसा
खराब मौसम में भी उत्साह (Uttarakhand Panchayat Chunav)
खराब मौसम होने के बावजूद भी लोगों का उत्साह बढ़ता ही जा रहा है। सभी मतदान के लिए पहुंच रहे हैं। डोईवाला विकासखंड में दूसरे चरण का मतदान जारी है।
मतदाताओं में दिख रहा भारी उत्साह
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में टिहरी जिले के चंबा, नरेंद्र नगर, देवप्रयाग और कीर्ति नगर ब्लॉक क्षेत्र में मतदान जारी है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय बूथ संख्या 72 पर लोग लाइन लगाकर खड़े हुए हैं।
यह भी पढ़ें: Kamakshi Rawat Case: पिता की डांट से नाराज होकर गई बेटी का मिला शव
मतदान हुआ शुरू (Uttarakhand Panchayat Chunav News)
तीसरी पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में प्रदेश के 40 विकासखंडों में आज सुबह 8:00 बजे से मतदान शुरू हो गया है। 4,431 बूथों पर पोलिंग पार्टियों ने मोर्चा संभाला हुआ है। आज दूसरे चरण में कुल 2,11,57,199 मतदाता वोट डालेंगे।