उत्तराखंड

Uttarakhand Panchayat Chunav: इस गांव ने तय तारीख से पहले किया चुनाव

Uttarakhand Panchayat Chunav: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीख 25 जुलाई है। लेकिन, आपको जानकर हैरानी होगी कि राज्य में एक गांव ऐसा है जहां के लोगों ने एक अलग ही प्रक्रिया अपना ली है। दरअसल, रामबाग गांव के एक शिक्षक ने दिशा निर्देश दिए और 10 सदस्य चुनाव टीम का गठन किया। इसके बाद ग्रामीणों ने अपने खर्चे से ही बैलेट पेपर छपवा लिए। फिर जनमत तैयार करने के लिए लोगों से घर-घर जाकर वोट डलवाए। बाद में दो में से एक दावेदार को चुनकर उसे ही चुनाव लड़वाने का फैसला कर नामांकन कराया गया। अब उसका निर्विरोध निर्वाचित होना भी तय है।

रामबाग गांव की अनोखी प्रक्रिया (Uttarakhand Panchayat Chunav)

गदरपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत चंदन नगर ग्राम सभा के गांव रामबाग के लोगों ने ग्राम प्रधान चुनाव के लिए एक अनोखी प्रक्रिया अपनाई है। सभी ने ग्राम प्रधान की दावेदारी कर रहे दो दावेदारों (uttarakhand panchayat election) में से एक ही चुनाव लड़े इसका फैसला लिया। इसके लिए उन्होंने लोगों के बीच जनमत कराया। गांव के शिक्षक नित्यानंद मंडल के दिशा निर्देश पर 10 लोगों की चुनाव टीम का गठन भी किया गया। जिसमें ग्रामीणों के खर्चे से बैलेट पेपर छपवाए गए और बाद में चुनाव संचालन टीम के सदस्यों ने घर-घर जाकर परिवार के मुखिया का मत पेटी में डलवाया।

यह भी पढ़ें: Dehradun Rain: रायपुर के तपोवन में बहा युवक, कालसी में हुआ भूस्खलन

मत पेटी की चाबी नदी में फेंकी

वोट डलवाने (Uttarakhand Panchayat Chunav) की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मत पेटी को सील किया गया। इतना ही नहीं चाबी तालाब में फेंक दी गई और मत पीटी को रामबाग गांव में स्थित गोविंद मंदिर में रख दिया गया। शिक्षक ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के दिन दोनों दावेदारों और सैकड़ो ग्रामीणों के सामने मत पेटी खोली गई। जिसमें से एक दावेदार को 119 और दूसरे को 243 वोट मिले।

यह भी पढ़ें: Haridwar Sawan Mela: सावन में यही ठहरते हैं भोलेनाथ- हरिद्वार का रहस्य

ज्यादा वोट मिलने वाले दावेदार को ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ाने का फैसला लिया गया। दूसरे दावेदार ने भी गांव के जनमत के फैसले का सम्मान किया और दूसरे दावेदार को समर्थन दिया। जनमत के अनुसार अब गांव में से एक ही दावेदार मैदान में रहेगा। केवल उन्हीं का नामांकन पूरे गांव के लोगों ने गाजियाबाद के साथ गदरपुर ब्लॉक में कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *