उत्तराखंड

Uttarakhand Police ने ठग सेना अधिकारी को दबोचा, अन्य लोग भी शामिल

Uttarakhand Police: सहारनपुर निवासी 25 वर्षीय प्रमोद कुमार को बचपन से ही सेना में जाने का शौक था। 10वीं के बाद साल 2018 में उसकी सेवा में जाने का सपना पूरा भी हो गया था। लेकिन सत्यापन में अड़चन आने की वजह से उसके सपनों पर पानी फिर गया। उसके साथ ही आर्मी में भर्ती हो गए थे लेकिन प्रमोद नहीं हो पाया था। प्रमोद (Thug Army Officer) को इस बात का मलाल हो गया था। इस घटना से उभरने की जगह प्रमोद ने वर्दी पहनने की जिद नहीं छोड़ी और सैन्य अधिकारी की वर्दी पहनकर ठगी करना शुरू कर दिया। 

सोशल मीडिया पर किया लोगों को गुमराह

उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) की स्पेशल टास्क फोर्स के अधिकारियों के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रमोद के कुछ दोस्त सेवा में है और उनकी तैनाती देहरादून में ही है। वह उनके माध्यम से आर्मी क्षेत्र में घूमता रहता था। उसने अपनी इंटरनेट पर सैन्य अधिकारी की फोटो लगाई हुई है।

यह भी पढ़ें: 5 February Panchang: जानिए आज का शुभ मुहूर्त और बुधवार के उपाय

स्वजनों ने बताया कि बेटा अधिकारी है 

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रमोद के स्वजन को भी यही पता था कि उनका बेटा अधिकारी है। इसके बाद आरोपित ने देहरादून से ही सेवा की वर्दी ली और फर्जी पहचान पत्र बनाया। उसने अपनी कुछ फोटो मिलिट्री अस्पताल और आसपास खिंचवाई और अपने पास रख ली। इन्हीं फोटो के जरिए वह स्वजन और युवकों को झांसी में लेता रहा।

वर्दी पहनकर घर जाता था प्रमोद

प्रमोद कुमार (Uttarakhand Task Force)अपने घर सेना की वर्दी पहन कर जाता था। इस वजह से सभी को विश्वास था कि प्रमोद कुमार सेवा में अधिकारी है। आपको जानकर हैरानी होगी आरोपित ने शादी भी सेना के अधिकारी की बेटी से की। इस समय उसकी एक बेटी भी है। अपने परिवार का खर्च वह स्वयं उठाता था। उसने अपनी जान पहचान वालों को सेना में भर्ती का झांसा देकर ठगी करनी शुरू कर दी। अधिकतर ठगी के शिकार सहारनपुर और आसपास क्षेत्र के रहने वाले हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *