Uttarakhand Rain Alert: सावधान! चार दिन तक बारिश और बर्फबारी की चेतावनी
Uttarakhand Rain Alert: उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है। मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से चार दिन तक बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है। इस वजह से तापमान में भी तेजी से गिरावट होगी और ठंड बढ़ सकती है।
Uttarakhand Weather
बुधवार को बद्रीनाथ धाम (badrinath snowfall), हेमकुंड साहिब के साथ ही अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई। निचले इलाकों में बारिश होने से ठंड बढ़ गई है। यमुना घाटी में आज भी बर्फबारी जारी है।
मैदानी इलाकों में छाए रहे बादल (Uttarakhand Rain Alert)
सुबह से ही ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है। मैदानी इलाकों में भी बादल छाए रहे हैं। बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ और औली के साथ ही नीति और माणा घाटी में बर्फबारी हुई है।
यह भी पढ़ें: Haridwar Rape Case: गैंगरेप-मर्डर कांड में पीड़िता की मां से हुई सहायता राशि में ठगी
औली में आवाजाही में हुई दिक्कत (Auli weather)
बर्फबारी से होली मार्ग पर वाहनों की आवाजाही में दिक्कतें आ रही हैं। बदरीनाथ हाईवे पर भी हनुमान चट्टी से आगे बड़ जम गई है जिसे हटाने के लिए बीआरओ की मशीन लगी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से अगले 4 दिन तक बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई थी। इस वजह से मौसम बदला है और तापमान में तेजी से गिरावट आई है। ऐसा होने से कड़ाके की ठंड फिर से होने लगी है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून के ऊंचाई वाले इलाकों के साथ उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, तेरी और चमोली जिले के कुछ हिस्सों में बारिश के साथ-साथ बर्फबारी का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Politics: अपने नेताओं की जुबान पर लगाम लगाएगी बीजेपी
इन इलाकों में हो रही बारिश (uttarakhand weather forecast)
हरिद्वार, पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिले में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार एक मार्च तक प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने से मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल सकता है।