उत्तराखंड

Uttarakhand Rain Alert: पूरे हफ्ते राज्य में जारी रहेगा भारी बारिश का सिलसिला

Uttarakhand Rain Alert: आज देश के पांच राज्यों में भारी से बहुत ज्यादा बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार आज मंगलवार को उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और सब हिमालयन पश्चिम बंगाल में बहुत से भारी बारिश का अलर्ट दिया गया है। साथ ही लोगों से सावधान रहने की अपील भी की है। अलर्ट को देखते हुए कई जिलों में स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी की गई है।

बारिश का रेड अलर्ट (Uttarakhand Rain Alert)

आज उत्तराखंड में बारिश का रेड अलर्ट जारी है। बारिश के साथ-साथ आंधी तूफान और बिजली चमकने की घटनाएं भी होगी। उत्तराखंड के हरिद्वार, नैनीताल और उधम सिंह नगर में बहुत भारी बारिश होगी। जिस वजह से इन तीन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, चंपावत और बागेश्वर (Uttarakhand Rain Alert Districts) में भी भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बाकी बचे जिलों में भी भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी है।

यह भी पढ़ें: Rishikesh Temples: ऋषिकेश जा रहे है तो इन मंदिरों में जरूर करें दर्शन

कुछ दिन जारी रहेगा रेड अलर्ट

आज रेड अलर्ट जारी है इसके अलावा (Uttarakhand Rainfall) कल बुधवार 13 अगस्त को भी उत्तराखंड के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जिस दौरान आंधी, तूफान और बिजली भी चमकेगी। बुधवार को देहरादून, उधमसिंह नगर, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में रेड अलर्ट जारी है। इसके अलावा बचे जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

गुरुवार को रहेगी स्थिति खराब (Uttarakhand Rain Alert News)

गुरुवार को भी उत्तराखंड में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दिन भी कई स्थानों पर आंधी, तूफान और बिजली चमकने की संभावना है। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी रहेगा। देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर और नैनीताल समेत चंपावत में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट रहेगा। इसके अलावा बाकी जिलों में येलो अलर्ट जारी होगा।

यह भी पढ़ें: Haridwar News: तीन बच्चों के बाप पर सवार हुई आशिकी! ट्रेन के सामने कूदा

अन्य दिन भी वही हालात

शनिवार 16 अगस्त को भी उत्तराखंड में बारिश (uttarakhand rain news) होगी। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। रविवार को भी उत्तराखंड में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी रहेगा। बारिश को देखते हुए कई जिलों ने स्कूल में छुट्टी की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *