Uttarakhand Rainfall: लगातार 6 दिनों तक राज्य में होगी जोरदार बारिश
Uttarakhand Rainfall: राज्य में अगले 6 दिन तक बादल बरसने वाले हैं। मौसम विभाग ने आज गुरुवार 1 मई से 6 मई तक खराब मौसम का अलर्ट जारी किया है। उसके अनुसार राज्य के सभी 13 जिलों में पूरे 6 दिन बारिश होगी। 5 और 6 मई को बारिश का ज्यादा जगह (Uttarakhand Rainfall) पर असर देखने को मिलेगा।
आज से 6 दिन होगी बारिश (Uttarakhand Rain Alert)
मौसम विभाग (uttarakhand weather forecast) के अनुमान के अनुसार आज 1 मई को प्रदेश के 9 जिलों में कुछ जगह हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। चार जिलों में अनेक जगह हल्की से मध्यम बारिश होगी। 2 मई को 7 जिलों में कुछ जगहों पर हल्की और मध्यम बारिश होगी। 6 जिलों में कुछ जगहों पर बहुत हल्की से हल्की बारिश होने का अनुमान लगाया गया है।
Uttarakhand News: अधिकारियों को संपत्ति की जानकारी ना देना पड़ेगा भारी
इन दिनों होगी जोरदार बारिश
3 मई को 5 जिलों में अनेक जगहों पर हल्की बारिश से मध्यम बारिश हो सकती है। आठ जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। इसके बाद 4 मई को मौसम 3 मई की तरह ही रहेगा। लेकिन 5 और 6 मई को मौसम के हालात बिगड़ जाएंगे।
Haridwar Crime: प्रेम विवाह से नाराज मां पर बेटे ने किया तलवार से हमला
लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत (Uttarakhand Rainfall Alert)
5 मई को 11 जिलों में अनेक स्थानों पर हल्की से तेज बारिश होने का अनुमान है। दो जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। इसी तरह से 6 मई को मौसम रहेगा। बारिश के साथ-साथ बादल गरजेंगे और बिजली भी चमकेगी। साथ ही तेज आंधी भी आ सकती है। इस वजह से लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की गई है। जोरदार बारिश के दौरान हाइवे और संपर्क मार्ग में सावधानी से यात्रा करने की हिदायत दी गई है। पहाड़ी इलाकों में तेज बारिश (Uttarakhand Weather Update) होने से नदी नालों और गदेरों में अचानक पानी बढ़ सकता है। इसके अलावा लैंडस्लाइड का खतरा भी हो सकता है।