Uttarakhand Snowfall: बर्फ की सफेद चादर से ढकी सुंदर वादियां
Uttarakhand Snowfall: उत्तराखंड में बर्फबारी से कड़ाके की ठंड शुरू हो चुकी है। पिछले दो दिनों से उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश भी हुई है। पर्वतीय इलाकों में पाला पड़ गया है। उत्तराखंड में स्थित पहाड़ों की रानी मसूरी में 25 साल बाद दिसंबर महीने में बर्फबारी हुई है। मसूरी रानी की तरह ही बर्फबारी से ढक कर बेहद खूबसूरत और हसीन लग रही है। मौसम विभाग ने 11 और 12 दिसंबर कोपाल पढ़ने को लेकर 11 जिलों को अलर्ट किया है।

आज और कल बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग ने आज 11 दिसंबर और 12 दिसंबर को हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले को छोड़कर बाकी सभी जिलों में पाला पड़ने का अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते दो दिनों से हुई बारिश का असर आज बुधवार और गुरुवार को पर्वतीय इलाकों में भी देखने को मिलेगा। नैनीताल, केदारनाथ समेत 12 जिलों में ठंड(Uttarakhand Snowfall) बढ़ गई है। तापमान 7 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है। मौसम विभाग के अनुसार 13 दिसंबर के बाद मौसम में थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: Kumbh Mela 2025: संगम स्नान का मौका न चूकें, कुंभ मेले तक ऐसे पहुंचें!
केदारनाथ और बद्रीनाथ में हुई बर्फबारी
उत्तराखंड में बर्फबारी होने से हाड़ से लेकर मैदान तक शीत लहर चल रही है। इसके अलावा केदारनाथ धाम, बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, नंदा घुंघाटी, लाल माटी रुद्रनाथ नीति और माणा घाटी में बर्फबारी देखने को मिल रही है। चमोली के ऊंचे इलाकों में 20 से ज्यादा गांव में बर्फबारी से हालात बेहदखराब है। केदारनाथ में मौसम विभाग द्वारा गुरुवार सुबह के वक्त तापमान माइनस 15 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना जताई गई है।