Uttarakhand: स्कूल से गायब शिक्षकों को गवानी होगी अपनी नौकरी
Uttarakhand: शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने स्कूल से बिना अनुमति लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे शिक्षकों को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को यमुना कॉलोनी स्थित कैंप कार्यालय में विभागीय समीक्षा के दौरान शिक्षा मंत्री ने अपना यह फैसला सुनाया है। इसके अलावा बीआरपी- सीआरपी और चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर तैनाती में हो रही देरी पर भी नाराजगी जताई है। देरी होने पर जल्द से जल्द कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

शिक्षा व्यवस्था को करें मजबूत
धन सिंह रावत (dhan singh rawat) ने कहा कि सरकार शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने का प्रयास कर रही है। हालांकि, कुछ शिक्षक नियमों को तक पर रखते हुए स्कूल से गायब हो गए हैं। ऐसे शिक्षकों को जल्द से जल्द बर्खास्त कर दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी की समीक्षा करते हुए परीक्षाओं को पारदर्शिता के साथ कराने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें: Mauni Amavasya के दिन मन की शांति के लिए रखे मौन व्रत
रिक्त पदों पर जल्द होगी भर्ती (Uttarakhand)
बीआरपी- सीआरपी और चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों की भर्ती भी जल्द होगी। शिक्षा मंत्री (dehradun news) ने बीआरपी- सीआरपी के 955 और चतुर्थ श्रेणी के 2500 रिक्त पदों पर नियुक्ति की रिपोर्ट भी मांगी है। देरी होने पर धन सिंह रावत ने अधिकारियों को फटकार लगाई और कहा की नियुक्ति न होने का खामियाजा शिक्षा व्यवस्था को उठाना पड़ रहा है।