उत्तराखंड

Uttarakhand Tourist Places: इन 05 जगहों पर मनाएं नया साल 

Uttarakhand Tourist Places: नया साल आने में आप बहुत ही कम समय बचा हुआ है। अगर आप अपने बिजी शेड्यूल की वजह से कोई ट्रिप प्लान नहीं कर पाएं हैं। तो पहली बात तो आप बिल्कुल भी निराश महसूस न करें। हम आपको बताएंगे उत्तराखंड की ऐसी पांच जगह जो सर्दियों में घूमने के लिए हाथ से काफी बेहतरीन है। इन जगहों पर आप कम समय में पहुंच सकते हैं और अपनी एंजॉय भी कर सकते हैं। शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक सुकून के लिए उत्तराखंड से बेहतर कोई जगह नहीं है। आगे पढ़ते हैं उत्तराखंड (Places to visit in Uttarakhand) की पांच ऐसी जगह जहां आप नए साल (best places to visit in uttarakhand) की शुरुआत कर सकते हैं-

हरिद्वार

हरिद्वार (Haridwar tourist places) गंगा नदी के पास स्थित एक धार्मिक शहर है। हिंदू धर्म में मौजूद साथ मुख्य धार्मिक स्थलों में से एक भी है। आप हरिद्वार में गंगा आरती में सम्मिलित होकर अपने नए साल की शुरुआत कर सकते हैं। हरिद्वार जाने पर आप हर की पौड़ी, मनसा देवी, माया देवी, भारत माता मंदिर और शांतिकुंज जैसी मान्यता प्राप्त जगह पर जा सकते हैं। नीलेश्वर महादेव और बिल्केश्वर जैसे प्राचीन मंदिरों में भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद भी प्राप्त कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: Rishikesh में दिल्ली की तर्ज पर “मेट्रो” की जगह “कूड़े का पहाड़” तैयार

नैनीताल

दिल्ली और उत्तर प्रदेश में रहने वालों के लिए नैनीताल (Nainital for winters) उनका एक फेवरेट हिल स्टेशन है। कपल हनीमून मनाने के लिए भी नैनीताल जाते हैं। नैनीताल में खूबसूरत पहाड़, झील और नजारों की वजह से नैनीताल एक बहुत ही बेहतरीन घूमने की जगह है। बर्फबारी (Uttarakhand Tourist Places) के समय नैनीताल जन्नत से काम नहीं लगता। नैनीताल आने पर आप नैना देवी मंदिर, नैनी झील, राज भवन और भीमताल जैसी जगह पर जाना बिल्कुल न भूलें।  

मसूरी

पहाड़ों की रानी मसूरी (Mussoorie tourist spots) देहरादून जिले में स्थित फेवरेट कपल डेस्टिनेशन है। मसूरी बाहें खोलकर  फैमिली, कपल और स्टूडेंट का दिल से स्वागत करती है। यानी कि मसूरी हर उम्र के व्यक्ति के लिए बेस्ट टूरिस्ट प्लेस है। कहा जाता है मसूरी में मसूर के पौधे पाए जाते हैं, जिसकी वजह से जगह का नाम मसूरी पड़ा है। मसूरी में केंपटी फॉल, कैमल्स बैक रोड, धनोल्टी जैसी खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस है। 

रानीखेत

रानीखेत (Kumaon tourist places) को क्वींस लैंड भी कहा जाता है। रानीखेत पूरी तरह से टूरिस्ट प्लेस नहीं है।इस वजह से यहां ज्यादा भीड़भाड़ भी आपको नहीं मिलेगी। रानीखेत में आप कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर म्यूजियम, नंदा देवी पीक,  ट्रैकिंग और गोल्फ कोर्स के लिए जरूर जा सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *