देहरादून

Uttarakhand University: पढ़ाई के साथ कमाई का मौका दे रही यूनिवर्सिटी

Uttarakhand University: उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय (Uttarakhand Technical University) अपने इंजीनियरिंग छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आए हैं। तकनीकी शिक्षा पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट को पढ़ाई के साथ-साथ कमाई करने का भी मौका दिया जाएगा। कौशल विकास में दक्ष छात्र-छात्राएं बीटेक जैसे सिलेबस की पढ़ाई के साथ अपने कॉलेज में पार्ट टाइम जॉब(part time jobs) कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी ने नए साल 2025 में ज्यादा से ज्यादा छात्रों को यह लाभ पहुंचने का लक्ष्य तय किया है। 

कौशल विकास का मिलेगा प्रशिक्षण

विश्वविद्यालय के कुल सचिव प्रोफेसर सत्येंद्र सिंह के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 (NEP-2020) के तहत इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स को परंपरागत सेमेस्टर कक्षाओं के साथ कौशल विकास का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। ऐसा करने से स्टूडेंट पढ़ाई के दौरान ही इंडस्ट्री के लिए एक्सपीरियंस गेम कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: Emergency SOP: सरकार ने मेडिकल कॉलेजों को लगाई फटकार 

ऑनलाइन मोड से संचालित हो रहे प्रोग्राम

यूनिवर्सिटी में चार अलग-अलग विषयों पर सॉफ्ट स्किल प्रोग्राम की कक्षाएं पहले से ही संचालित की जा रही है। स्टूडेंट की नियमित कक्षाएं प्रभावित नहीं हो रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह सभी प्रोग्राम ऑनलाइन मोड से संचालित हो रहे हैं। इस कार्यक्रम से उत्तराखंड के साथ-सा द देश और विदेश से भी इच्छुक स्टूडेंट व इंजीनियरिंग की फैकल्टी जुड़ते हैं और जानकारी प्राप्त करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *