Uttarakhand Weather: मैदान और पहाड़ी इलाकों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट
Uttarakhand Weather: देहरादून समेत अन्य क्षेत्रों में मौसम शुष्क हो गया है। तापमान सामान्य से अधिक हो गया है। ऐसे में दिन गर्म होने लगे हैं और धूप भी चुभने लगी है। लेकिन, सुबह-शाम हल्की ठंड बरकरार है। मौसम विभाग के अनुसार कुछ दिनों बाद मौसम करवट ले सकता है।
बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी (Uttarakhand Snowfall )
मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में कुछ दिनों बाद हल्की बारिश हो सकती है। बीते दिन सुबह से ही धुन समेत आसपास के क्षेत्र में धूप खिली रही। इस वजह से मौसम में गर्माहट महसूस की गई। देहरादून का तापमान भी सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक बना रहा।
यह भी पढ़ें: BPSC अभ्यर्थियों ने सड़क पर किया हल्लाबोल, पुलिस से हुई धक्का-मुक्की
पहाड़ी क्षेत्रों में पाला बना परेशानी (Weather Update)
मैदानी क्षेत्रों में हल्की धुन और पहाड़ी इलाकों (Uttarakhand Weather Today) में पाला परेशानी बढ़ा रहा है। पहाड़ों में भी दिन में ठंड कम होने लगी है। राज्य में अभी से पाला बढ़ने लगा है। मौसम विभाग के द्वारा अगले हफ्ते बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इस वजह से तापमान में गिरावट आ सकती है।
आज कैसा रहेगा मौसम?
विज्ञान केंद्र के अनुसार आज शुक्रवार को ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क बना रह सकता है। तापमान भी सामान्य से अधिक बना रहने के आसार है। 1 फरवरी को पहाड़ी इलाकों में बादल छाए रह सकते हैं।
3 फरवरी से बदलेगा मौसम
3 फरवरी से राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे। 4 फरवरी को राज्य में 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात और निचले इलाकों में तेज बारिश ( Uttarakhand Weather forecast ) होने की आशंका है।