उत्तराखंड

Uttarakhand Weather Forecast: बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी

Uttarakhand Weather Forecast: उत्तराखंड (Uttarakhand Weather)के पर्वतीय क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं। इसके साथ ही बारिश और बर्फबारी का माहौल बना हुआ है। देहरादून,हरिद्वार समेत ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में चटख धूप खेलने से पर चढ़ने लगा है। लेकिन, मौसम विभाग ने आज भी पर्वतीय क्षेत्रों में बादल छाए रहने का अनुमान जारी किया है। 

हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार

मौसम विभाग (Uttarakhand Weather Forecast )द्वारा जानकारी दी गई है कि मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा  छाया रह सकता है। इसके अलावा पहाड़ों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। हरिद्वार और उधम सिंह नगर में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। 22 और 23 जनवरी को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में माध्यम से भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है। 

बीते दिन धुंध और कोहरा छाया रहा 

रविवार को देहरादून (dehradun weather today) में सुबह हल्का कोहरा छाया रहा। हालांकि, दिन में मौसम कम ठंड वाला बना रहा और चटख धूप खिली। जिसकी वजह से तापमान में इजाफा भी हुआ। हालांकि, शहर में सुबह और शाम के समय ठंड का प्रकोप जारी है। आज भी देहरादून में मौसम ठंडा ही बना रहेगा। 

यह भी पढ़ें: Dehradun Dry Day: चार दिन तक नहीं नसीब होगी शराब, यह है तारीखें

22 और 23 जनवरी को मौसम लेगा करवट

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 22 और 23 जनवरी को प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। नैनीताल में ओलावृष्टि और ढाई हजार मीटर से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात का पूर्वानुमान दिया गया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *