उत्तराखंड

Uttarakhand Weather: चुनाव के दिन प्रदेश में होगी जोरदार बारिश और बर्फबारी 

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मौसम बार-बार बदल रहा है। पहाड़ से मैदान तक बादल छाए हुए हैं। पहाड़ों में केदारनाथ समेत आसपास की पहाड़ियों पर फिर से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। देहरादून समेत मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग (Uttarakhand Weather) द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि राज्य में निकाय चुनाव (Uttarakhand Nikay Chunav) वाले दिन जोरदार बारिश और बर्फबारी हो सकती है। 

आज छाए रहेंगे बादल

आज मौसम विभाग के अनुसार ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए रहेंगे। पर्वतीय क्षेत्रों (Uttarakhand Weather Forecast) में हल्के हिमपात के असर है और मैदानी इलाकों में बारिश हो सकती है। इसके अलावा कुछ दिनों बाद 23 जनवरी को राज्य में भारी बारिश और बर्फबारी के आसार है।

यह भी पढ़ें: Rishikesh Crime: घर के बाहर रस्सी पर लटका मिला युवक का शव

तापमान में आई गिरावट

कुछ दिन पूर्व शुक्रवार को दिन भर तेज धूप खिली हुई थी। देखते ही देखते बीते दिन शनिवार को मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया था। शनिवार को सुबह से ही देहरादून समेत पूरे प्रदेश में आशिक से लेकर मुख्यतः बदल मंडराते रहे थे। इस वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पूरे दिन ठंडी हवाएं चलती रही। 

केदारनाथ समेत अन्य पहाड़ी जगह हुई बर्फबारी

बीते दिन शाम को केदारनाथ (kedarnath snowfall) समेत आसपास के पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी देखने को मिली। हालांकि, अन्य धाम में देर रात तक बर्फबारी नहीं हुई थी। आसपास के कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हुई है। पहाड़ों से लेकर मैदान तक ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *