Uttarakhand Weather: इस दिन होगी बर्फबारी और बारिश, देखें अपडेट
Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में देहरादून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में बीते कई दिनों से मौसम (Uttarakhand Weather) शुष्क बना हुआ है। दिनभर चटख धूप रहने की वजह से तापमान में वृद्धि भी देखने को मिली। हालांकि, सुबह-शाम कंपकंपी भी बनी हुई है। राजधानी देहरादून में शुष्क मौसम में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक है। न्यूनतम तापमान सामान्य बना हुआ है। पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं पाला दिक्क्त बढ़ा रहा है।
बादल छाये रहेंगे (Uttarakhand Snowfall)
मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन तक ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहने का अनुमान है। देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में बादल छाये रहेंगे। इसके बाद आगामी 27 दिसंबर से राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से वर्षा-बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो सकता है।
यह भी पढ़ें: यति नरसिंहानंद ने किया ऐलान प्रयागराज में होगा धर्म संसद का आयोजन
कैसा रहा आज का मौसम?
आज देहरादून में सुबह हल्की धुंध छायी रही, लेकिन दिन में चटख धूप खिल गई और पारे में वृद्धि से हल्की गर्माहट महसूस की गई। शुष्क मौसम के कारण अधिक तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई। वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य बना हुआ है। कई पर्वतीय क्षेत्रों में भी पारा सामान्य से अधिक चल रहा है। दिन में धूप भले ही कड़ाके की ठंड से राहत दे रही है। लेकिन, सुबह-शाम ठिठुरन बनी हुई है।
निचले क्षेत्रों में बारिश के आसार (Uttarakhand Weather Update)
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, सोमवार को प्रदेश में कहीं-कहीं आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, देहरादून, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा में चोटियों पर हल्के हिमपात और निचले क्षेत्रों में बूंदाबांदी के आसार हैं। अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रह सकता है। आगामी 27 दिसंबर को उत्तराखंड में ताजा पश्चिमी विक्षोभ के हिमालयी क्षेत्रों में सक्रिय होने के कारण वर्षा-बर्फबारी के आसार बन रहे हैं।