उत्तराखंड

Uttarkashi Bus Accident: खाई में पलटी बस, 30 यात्री सवार, मचा हड़कंप

Uttarkashi Bus Accident: उत्तरकाशी (Uttarkashi) में आज एक रोडवेज बस सड़क हादसे का शिकार हो गई। बस सुनकुंडी गांव के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में उतर गई। बस एकदम से पलट गई और बस में 30 यात्री सवार है। बस को पलटता हुआ देख सभी यात्रियों में चीख पुकार मच गई।

खाई में गिरते गिरते बची बस (Uttarkashi Bus Accident)

बस गहरी खाई (Uttarkashi News) में गिरते गिरते बच गई। गनिमत रही कि बस ऊपर ही रुक गई और खाई में जाकर नहीं गिरी। क्योंकि बस में 30 यात्री सवार थे और बड़ा हादसा हो सकता था। इस हादसे में सात लोग घायल हो गए है। सभी का इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है।

यह भी पढ़ें: OnePlus 13 कैमरा फीचर के मामले में S24 Ultra से निकला आगे 

जखोल से देहरादून जा रही बस

प्राप्त जानकारी के अनुसार बस संख्या UK07PA4177 जखोल से देहरादून जा रही थी। इसी दौरान सुनकुंडी गांव के पास बस अचानक से अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई की तरफ उतर गई।बस नीचे मौजूद चबूतरे पर अटक गई थी।

हादसे की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। डीएम मेहरबान सिंह बिष्ट ने घटना की जानकारी ली और घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया। उन्होंने कहा कि घायलों का इलाज चल रहा है। अन्य यात्री सुरक्षित हैं। हादसे के कारणों की जांच की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *