उत्तराखंड

Uttarkashi Latest News: हर्षिल में हो रही बारिश! खीरगंगा का जलस्तर बढ़ा

Uttarkashi Latest News: गंगोत्री क्षेत्र सहित हर्षिल में पिछले डेढ़ घंटे से लगातार बारिश हो रही है। जिस वजह से खीरगंगा और उसके समीप हंतयारी गाड का पानी बढ़ रहा है। ऐसे में एक बार फिर से धराली में दहशत का माहौल बन गया है। प्रशासन सहित राहत एजेंसियां भी इस समय अलर्ट मोड पर है।

इन राज्यों के लोग लापता (Uttarkashi Latest News)

धराली में मछली तबाही के बारे में बताते हुए गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया है कि आपदा में 43 लोगों के लापता होने की सूचना मिली थी। जिसमें से धराली गांव के एक युवक आकाश पंवार का शव बरामद हो गया है। मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दे दी गई है। बाकी 42 लापता लोगों में सेना के नौ जवानों के साथ ही धराली गांव के 8 और पास के क्षेत्र के पांच लोग शामिल है। टिहरी जिले का एक, बिहार के 13 और उत्तर प्रदेश के 6 लोग भी लापता बताए गए हैं।

यह भी पढ़ें: Doiwala News: चार सालों से भी भर रहा गड्ढा! जानिए क्या है रहस्य?

इसके अलावा नेपाल के 29 मजदूरों के लापता होने की सूचना मिली थी जिनमें से मोबाइल नेटवर्क बहाल होने के बाद 5 से संपर्क हो गया है। बाकी के 24 मजदूरों के लापता होने की जानकारी फिलहाल नहीं पता चल पा रही है। ठेकेदारों को कहा गया है कि इन मजदूरों को जहां से लाया गया है वहां से उनके मोबाइल नंबर और अन्य जानकारी प्राप्त कर बताएं। कयास लगाए जा रहे हैं की पांच मजदूरों की तरह ही बाकी के मजदूर भी सुरक्षित होंगे।

बारिश के कारण रुका रेस्क्यू

हर्षिल घाटी में दोपहर भी तेज बारिश हुई थी। जिसकी वजह से राहत बचाव कार्य में मुश्किलें हुई थी। रेस्क्यू टीम को राहत कार्य बीच में ही रोकना पड़ा था। विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने अपना एक महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें: Haldwani News: इस अस्पताल में वेतन पाने के लिए धरने पर बैठे कर्मचारी

प्रभावित परिवारों को मिली राशि (Harshil News)

प्रदेश सरकार की ओर से धराली में आपदा प्रभावित 98 परिवारों को ₹5 लाख आर्थिक सहायता के चेक प्रदान किए गए। हालांकि, सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें ऐसा दिखाया जा रहा है कि आपदा प्रभावित लोगों को 5 लाख की जगह ₹5000 का चेक दिया गया। इस बारे में फैक्ट चेक हुई खबर नहीं है। इसलिए इस खबर के सही होने की पुष्टि नहीं करता है।

मलबे से जिंदगियों की तलाश

धराली के मलबे में दबी जिंदगियों की तलाश राष्ट्रीय भूभौतिकीय अनुसंधान संस्थान (एनजीआरआई) का ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार (जीपीआर) करेगा। जिसके लिए एनजीआरआई की विशेष टीम धराली पहुंच गई है। इस टीम ने इस साल फरवरी में तेलंगाना में सुरंग हादसे में फंसे लोगों का पता लगाने के लिए जीपीआर रडार का इस्तेमाल किया था। अब धराली में भी टीम उन जगहों की पहचान करेगी जहां मानव उपस्थित हो सकती है। इसके बाद बचाव दल उन स्थान पर अपना ध्यान केंद्रित कर सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *