Dehradun: आयुर्वेद विभाग ने स्कूल के बच्चों को योग से जोड़ा
Dehradun: आयुर्वेद विभाग ने योग समावेश कार्यक्रम के जरिए स्कूलों के छात्र-छात्राओं को योग से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया। जिससे स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को योग सिखाया जा सके। ऐसा करने पर बच्चों का स्वास्थ्य सही बना रहेगा। योग के प्रति कितने बच्चे सजग हुए इसकी समीक्षा प्रतिदिन अपर जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर सविता कोठियाल कर रही है।
यह भी पढ़ें: Roorkee Crime: युवती ने उठाया ख़ौफनाल कदम, लड़ रही मौत से जंग
डॉक्टर डीसी पसबोला ने दी जरूरी जानकारी
विभाग से संबंधित मीडिया प्रभारी डॉक्टर डीसी पसबोला ने जानकारी दी है कि 11वीं अंतर्राष्ट्रीय योग के क्रम में देहरादून के जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर जीसीएस जंगपांगी के निर्देशों के क्रम में जनपद देहरादून के समस्त राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय ने विभिन्न विद्यालयों में स्कूलों के बच्चों को योग समावेश कार्यक्रम के तहत जोड़कर विद्यालयों में योग शिविरों के माध्यम से योग अभ्यास कराया जा रहा है। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं को योग के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Sonia Gandhi: Shimla पहुंचते ही बिगड़ी सोनिया गाँधी की तबीयत
स्कूलों में होता है अन्य कार्यक्रमों का आयोजन
मीडिया प्रभारी श्री पसबोला ने बताया कि स्कूलों में योग विषय पर भाषण, निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाता है। जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता बच्चों को सम्मानित भी किया जाता है। जिससे योग के प्रति उनका मनोबल बढ़े।