Rahul Gandhi ने America में ऐसा क्या बोल दिया जो BJP में मच गया बवाल?
Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एक बार फिर से सुर्खियों में है। राहुल गांधी ने अमेरिका की बोस्टन यूनिवर्सिटी में भारतीय मूल के छात्रों को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में हुए चुनाव को लेकर भारतीय चुनाव आयोग और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi America Controversy) का यह वीडियो सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस पर एक के बाद एक आरोप लगा रही है।
भारत की संवैधानिक संस्था का अपमान
राहुल गांधी के इस बयान को भारत की संवैधानिक संस्था का अपमान बताया गया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ताओं ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि वह भारत में मतदाताओं का विश्वास नहीं जीत सके तो विदेशी धरती पर जाकर भारतीय लोकतंत्र पर सवाल उठाने शुरू कर दिया।
Rishikesh News: क्षेत्र कुलदेवी मंदिर के पास खुलेगी शराब की दुकान?
BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने की टिप्पणी
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला (Shahzad Poonawala) ने राहुल गांधी के बयान पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि- “ राहुल गांधी विदेश जाकर संवैधानिक संस्थाओं का अपमान करते हैं यही उनकी पहचान बन गई है। यह यही दिखाता है कि कुछ लोग प्रधानमंत्री मोदी का विरोध करते-करते भारत के विरोध में उतर गए हैं और वह भी विदेश की धरती पर।
पूरी दुनिया भारत की चुनाव आयोग और इसकी प्रक्रिया की वाहवाही कर रही है और ऐसे समय पर भारत के खिलाफ और भारत (Rahul Gandhi Latest News) की बदनामी की सुपारी लेने का काम राहुल गांधी और उनके एक सिस्टम (rahul gandhi in us) ने किया है। जब भी कांग्रेस पार्टी चुनाव जीतती है तो चुनाव आयोग को कुछ नहीं रहती। तब उनके लिए चुनाव आयोग ठीक होता है लेकिन जैसे ही किसी राज्य में यह चुनाव हार जाते हैं तो यह उसका ठीक रह चुनाव आयोग पर फोड़ देते हैं।”
Nainital Lake: नैनीझील का जलस्तर गर्मियों में नहीं होगा शून्य, बड़ी खुशखबरी
Rahul Gandhi ने क्या बयान दिया था?
America दौरे पर गए कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने बोस्टन यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि भारत में सिस्टम में कुछ तो बुनियादी गड़बड़ियां है। उन्होंने महाराष्ट्र चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि उस चुनाव के दौरान माहौल बिल्कुल अलग था। इस चुनाव के दौरान केवल 2 घंटे के अंदर वोटर लिस्ट में करीब 65 लाख मतदाता जुड़ गए जो कि लगभग असंभव है।