स्पोर्ट्स

WPL 2025 Live Score: चारों खाने चित दिखी मुंबई इंडियंस की प्लेयर्स

WPL 2025 Live Score: विमंस प्रीमियर लीग के दूसरे मैच (wpl 2025) में मुंबई इंडियंस (mumbai indians) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। मुंबई इंडियंस ने पहले खेलते हुए 164 रन बनाए हैं। मुंबई के लिए नेट शाइवर-ब्राट मैं सबसे ज्यादा 80 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 42 रन बनाए। बाकी के बल्लेबाज रन के मामले में दहाई आंकड़े के आसपास भी नहीं आ पाए। दिल्ली कैपिटल्स को जीतने के लिए 165 रन बनाने होंगे। 

यह भी पढ़ें: Ind Vs Eng Highlights: चारों खाने चित हुआ इंग्लैंड, भारत का जलवा बरकार 

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने घुमाया बल्ला (WPL 2025 Live Score)

वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है। मैच में दिल्ली कैपिटल्स (mumbai indians vs delhi capitals) की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। दिल्ली को गेंदबाजी में बढ़िया शुरुआत मिली क्योंकि यास्तिका भाटिया 11 और हेली मैथ्यूज बिना खाता खोले ही आउट हो गई। लेकिन कप्तान हरमनप्रीत (captain harmanpreet) ने 42 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: इस अनसोल्ड खिलाड़ी को मुंबई इंडियंस बनाएगी अपना हिस्सा

18वें ओवर में लगा झटका (Women’s Premier League Live)

18वें ओवर में मुंबई (wpl mumbai indians) को सातवां बड़ा झटका लगा। संस्कृति गुप्ता ने पांच गेंद पर केवल दो रन बनाए। इसके बाद अगले ही ओवर में जिंतीमनी कलिता रन आउट हो गई। उन्होंने केवल एक रन बनाया। इसी ओवर में शबनम इस्माइल भी रन आउट हुई और उन्होंने कोई रन नहीं बनाया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *