Yo Yo Honey Singh के नए गाने ने रिलीज होते ही मचाई तबाही
Yo Yo Honey Singh का एक बार फिर से म्यूजिक इंडस्ट्री में नाम गूंजने लगा है। सिंगर और रैपर हनी सिंह (Honey Singh) का नाम जुबान पर आते ही उनके फेमस गानों का नाम तुरंत दिमाग में आ जाता है। Honey Singh ने म्यूजिक इंडस्ट्री में एक नया ट्रेंड शुरू किया था। लेकिन, बीमारी के कारण उनका करियर खत्म और चौपट होने की कगार पर आ गया था। हालांकि, ऊपर वाले की कृपा से बीते कुछ सालों से वह फिर से लोगों के दिल और दिमाग में छाने लगे हैं। इन दिनों उनकी एल्बम ग्लोरी लोगों में छाई हुई है। ग्लोरी का बुखार उतरा नहीं था कि अब उनका एक और नया गाना मैनियाक यूट्यूब पर तबाही मचाने आ चुका है।

लाइव कॉन्सर्ट में मचाया धमाल (honey singh new song)
हाल ही में हनी सिंह ने अपने मिलियनेयर इंडिया टूर (honey singh millionaire India tour dates) की अनाउंसमेंट की है। इसके बाद से उनके फैंस की खुशी सातवें आसमान पर है। Yo yo honey singh के दीवानों को एक बार फिर से लाइव कॉन्सर्ट में यो यो हनी सिंह के गाने सुनने का मौका मिला है।
यह भी पढ़ें: Chhaava Box Office Collection: सिनेमाघरों में छाई छावा
आज भी यूट्यूब पर छाए हैं पुराने गाने
हनी सिंह उन सिंगर्स में से एक है, जिनके पुराने गाने आज भी यूट्यूब पर छाए रहते हैं। सिंगर खुद भी इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि उन्हें कुछ पुराने सॉन्ग का पैसा आज भी यूट्यूब से आता रहता है।
इस दिन से शुरू हुआ म्यूजिक टूर (honey singh concerts)
हनी सिंह का म्यूजिक टूर 22 फरवरी को मुंबई से शुरू हो चुका है। इससे पहले उन्होंने फैंस को गिफ्ट के तौर पर ग्लोरी एल्बम से अपना नया गाना Maniac भी रिलीज कर दिया है। इस सॉन्ग की वीडियो में उनके साथ एक्ट्रेस ईशा गुप्ता भी नजर आ रही हैं। साथ ही, इसमें भोजपुरी टच ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। यूजर्स इस सॉन्ग को काफी पसंद कर रहे हैं। ज्यादातर लोग भोजपुरी म्यूजिक की भी तारीफ कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Kumbh Girl Monalisa: शराबी डायरेक्टर के हाथ लगी viral girl मोनालिसा
रिलीज होते ही मचाई तबाही
यूट्यूब पर दस्तक देते ही सॉन्ग टॉप 4 (honey singh top songs) में जगह बना चुका है। इससे पता चलता है कि फैंस आज भी उनके अपकमिंग सॉन्ग का बेसब्री से इंतजार करते हैं।