Ramnagar News: नहर में बहता हुआ दिखा गुलदार, वन विभाग में मचा हड़कंप
Ramnagar News: नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र में कुछ ऐसा हुआ जिससे वन विभाग में हड़कंप मच गया। दरअसल, रामनगर क्षेत्र में एक गुलदार बड़ी नहर में बहता हुआ दिखाई दिया। यह नहर रामनगर से तुमड़िया डैम से निकलकर आसपास के क्षेत्र को पानी सप्लाई करती है। यह घटना भवानीगंज से कुछ नीचे के हिस्से की है।
डीएफओ ने दी जानकारी (Ramnagar News)
डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्या ने बताया कि गुलदार अच्छा तैराक होता है। आशा है कि गुलदार जंगल में सुरक्षित निकल गया होगा। इसके अलावा उन्होंने लोगों से भी नहर के किनारे न जाने की अपील की है।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Tourism: पहली बार आ रहे हैं उत्तराखंड! तो इन जगह जरूर जाएं
वीडियो हो रहा वायरल
गुलदार का नदी में बहने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि गुलदार पानी के तेज बहाव में संघर्ष कर रहा है। आसपास के लोगों का कहना है कि यह पहली बार हुआ जब किसी ने गुलदार को बड़ी नहर में इस तरह बहते हुए देखा और मोबाइल कैमरे में वीडियो बना ली। इस पूरे मामले में तराई वेस्ट फॉरेस्ट डिविजन के डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्या ने जानकारी दी कि जैसे ही वीडियो की सूचना मिली वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया और नहर में सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
यह भी पढ़ें: Haridwar Saptrishi Ghat: जहां 7 धाराओं में बिखरी गंगा की अद्भुत गाथा
टीम को नहीं मिला गुलदार (Ramnagar News Latest)
सर्च ऑपरेशन चलाने के बावजूद वन विभाग की टीम को गुलदार नहीं मिला। हालांकि, आशंका है कि गुलदार नहर से सुरक्षित निकलकर जंगल की ओर चला गया होगा। डीएफओ द्वारा स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि किसी भी प्रकार की अफवाह ना फैलाएं और अगर गुलदार कहीं दिखाई दे तो तुरंत वन विभाग को सूचना दे। यह मामला रामनगर और नैनीताल में चर्चा का विषय बन गया है। हालांकि, स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है कि गुलदार सुरक्षित जंगल में चला गया होगा।