देश

HMPV Virus Cases: कोरोना से खतरनाक है ये वायरस, ऐसे रखे अपना ध्यान

HMPV Virus Cases: कोरोना के बाद अब एक बार फिर से दुनिया में तबाही मचाने वाली है। चीन से कोरोना के बाद अब एक और वायरस भारत आ गया है। इस नए वायरस ने लोगों की रातों की नींद उड़ा दी है। भारत में बेंगलुरु, नागपुर, तमिलनाडु और अहमदाबाद में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के मामले सामने आए हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बेंगलुरु में 02 मामले, अहमदाबाद में 01 मामला, नागपुर में 02 मामले और तमिलनाडु में भी 02 मामलों की पुष्टि की है। कुल मिलाकर भारत में इस समय एचएमपीवी के 07 मामले है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने दिया बड़ा बयान (HMPV Virus Cases)

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बताया है कि यह नया वायरस पहली बार नहीं आया है। साल 2001 में इसे पहली बार पहचान गया था। इसके अलावा यह वाइरस कई साल पहले से दुनिया भर में फैल रहा है। जेपी नड्डा ने इस बात का आश्वाशन दिया है की स्थिति नियंत्रण में है और कोविड-19 जैसे प्रकोप का कोई खतरा नहीं है।  

यह भी पढ़ें: Gate Admit Card: परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड हुआ जारी, इस दिन होगी परीक्षा

क्या है एचएमपीवी वायरस?

एचएमपीवी वायर (HMPV Virus) को ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस कहते हैं। यह एक ऐसा वायरस है जो सामान्य सर्दी के समान लक्षण पैदा करता है। इस वायरस का सर्दियों और शुरुआती वसंत के दौरान आना आम बात है। यह वायरस 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों और बुजुर्गों में होता है। हालांकि, कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग भी वायरस से संक्रमित हो सकते हैं। 

वायरस से हो सकती हैं यह समस्याएं

एचएमपीवी वायरस से निमोनिया, अस्थमा, कान में संक्रमण  जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसके अलावा इस वायरस के लक्षण  जुकाम, खांसी, घबराहट और सांस लेने में दिक्कत है। 

बच्चों को कैसे रखें वायरस से दूर? (HMPV Virus Symptoms)

इस वायरस (HMPV Virus) के खिलाफ कोई वैक्सीन नहीं है। इसलिए हमें अपने आप ही सावधानियां बरतनी होगी। वायरस आमतौर पर बच्चों को प्रभावित कर रहा है। इसलिए सभी पेरेंट्स के लिए बहुत जरूरी है की वह अपने बच्चों को इस वायरस से सुरक्षित रखें। नीचे कुछ टिप्स दी गई है जिनके जरिए पेरेंट्स अपने बच्चों को इस वायरस से बचा सकते हैं-

  • अपने बच्चों के हाथ समय-समय पर साबुन और पानी से धुलवाए। खासकर जब बच्चा कहीं बाहर से वापस घर आए। 
  • यदि आप ऐसा करने में सक्षम नहीं है, तो अल्कोहल आधारित हैंड सेनीटाइजर का जरूर उपयोग करें। 
  • छींकते या खासते समय अपने बच्चों से कहें कि वह अपनी नाक और मुंह को अपनी कोनी से ढके। 
  • यदि आप स्वयं बीमार हैं तो अपने बच्चों को अपने आप से दूर रखें। 
  • भीड़भाड़ वाले इलाके में यदि अपने बच्चों को ले जाएं तो अपने साथ उसे भी मास्क लगाए। 
  • बच्चों को सीखने की वह अपने चेहरे, आंख, नाक और मुंह को बार-बार चुने से बचें। 
  • बच्चों को बाहर ले जाने से परहेज करें। साथ ही दूसरों के साथ भोजन या खाने के बर्तन बच्चों के साथ शेयर ना करें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *