क्राइमदेहरादून

Dehradun Crime: बहन को किया मैसेज और फिर मौत को लगाया गले

Dehradun Crime: प्रेमनगर में स्थित एक घर में  चीख पुकार मच गई, जब घर वालों ने अपनी जवान बेटी को फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया। दरअसल, प्रेमनगर निवासी 23 वर्षीय युवती ने पंखे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती ने यूपीएससी में असफल होने के कारण खुदकुशी की है। परीक्षा में असफल होने की वजह से युवती कुछ समय से तनाव में भी थी। खुदकुशी से पहले युवती ने अपनी चचेरी बहन को मैसेज भी भेजा की “ओके बाय मैं जा रही हूं, लव यू बाय।”

आज सुबह हुई यह घटना (Dehradun Crime)

प्राप्त जानकारी के अनुसार सूचना मिलने पर पुलिस (Dehradun News) मौके पर पहुंची। प्रेमनगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल की मोरचरी में रखवाया। आज सुबह प्रेमनगर विंग-2 में एक युक्ति की ओर से खुदकुशी करने की सूचना पुलिस को दी गई थी। 

यह भी पढ़ें: हरिद्वार: प्यार करना पड़ा महंगा, प्रेमिका के पिता ने चरस के केस में फंसाया

सुबह चार बजे युवती ने लगाई फांसी

युवती के घर वालों ने पुलिस को जानकारी दी की उनकी बेटी ने सुबह करीब 4:00 बजे चुन्नी के सहारे पंखे से लटक कर आत्महत्या की है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि युवती बिस्तर पर बेसुध पड़ी थी। इसके बाद उसे तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें:  Prayagraj Kumbh Mela: अमेरिका का व्यक्ति बना सन्यासी,वजह चौंकाने वाली 

सुबह उठकर पी थी चाय

मृतक लड़की के घर वालों ने पुलिस को बताया की युवती सुबह चार बजे से पहले उठ गई थी। उसने अपने लिए चाय बनाई और आधी कप ही पी थी। इस दौरान उसने अपनी चचेरी बहन को मैसेज भी किया। उसने लिखा की “ओके बाय मैं जा रही हूं, लव यू बाय।” इसके बाद स्वजन उसे उठाने पहुंचे तो देखा कि वह पंखे से लटक गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *