देहरादून

पलटन बाजार में हुड़दंग मचाने वालों की खैर नहीं, 22 CCTV लगें

पलटन बाजार (Dehradun News) और उसके आसपास के इलाके में सीसीटीवी कैमरे में लाउड हेलर कनेक्ट कर दिए गए हैं। अब मॉनिटर कर रहे कर्मचारी कंट्रोल रूम से ही अनाउंसमेंट कर अस्थाई अतिक्रमण और यातायात के सही संचालन के लिए कार्रवाई कर सकते हैं। पलटन बाजार में 22 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। दरअसल, कुछ  समय पहले यहां एक छात्रा से छेड़छाड़ (dehradun news) की घटना हुई थी। बीते दिन मंगलवार को एसएसपी अजय सिंह कैमरों का निरीक्षण करने के लिए शहर कोतवाली भी गए थे।

मॉनिटरिंग को लेकर एसएसपी ने दिए कड़े निर्देश (Dehradun)

एसएसपी अजय सिंह (SSP Ajay Singh) ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से नियमित मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम में उपयुक्त कर्मचारियों को रखने के लिए कड़े निर्देश दिए हैं। साथ ही मॉनिटरिंग के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को अनाउंसमेंट कर आवश्यक एक्शन लेने के लिए कहा गया है। 

यह भी पढ़ें: Uttarkashi Bus Accident: खाई में पलटी बस, 30 यात्री सवार, मचा हड़कंप

कुछ समय पूर्व लगे सीसीटीवी

कुछ समय पहले जिलाधिकारी सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह ने पलटन बाजार (Paltan Bazaar) का भ्रमण किया था। इस दौरान उन्होंने महिला सुरक्षा की दृष्टि से पलटन बाजार और आसपास के भीड़ वाले स्थान पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए थे। जिलाधिकारी के सहयोग से पलटन बाजार और आसपास के इलाके में 22 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इनकी मॉनिटरिंग के लिए शहर कोतवाली में कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। 

पलटन बाजार देहरादून का सबसे भीड़भाड़ वाला बाजार है। यहां पर पूरे उत्तराखंड के साथ-साथ बाहरी राज्यों से भी लोग खरीदारी करने के लिए आते हैं। त्योहार और रविवार के दिन बाजार में पैर रखने तक की जगह नहीं होती है। इस वजह से पुलिस के लिए सुरक्षा व्यवस्था बनाने में काफी समस्याएं होती है। दिक्कत यह है कि कुछ समय से बाजार में छेड़छाड़, चोरी और चीन जपती की घटनाएं बढ़ रही है। इस वजह से बाजार में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। इसी के चलते पूरे बाजार को सीसीटीवी से सुरक्षित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *