ऋषिकेश

Rishikesh News: PWD कब सुधारेगा शहर के मुख्य बायपास मार्ग की हालत ?

Rishikesh News: इस बार प्रदेश में मानसून सीजन ने तबाही मचा दी। जहां एक ओर प्राकृतिक आपदाओं से राज्य में भारी नुकसान हुआ। वहीं दूसरी ओर सड़कों की हालत भी जर्जर हो गई। बारिश बंद होने के बावजूद भी पीडबल्यूडी ऋषिकेश शहर के मुख्य बायपास मार्ग की हालत सुधार नहीं रहा है। लोगों को जर्जर सड़कों पर अपनी जान हथेली पर रखकर सफर तय करना पड़ रहा है।

दो पहिया सवार हुए चोटिल (Rishikesh News)

ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सड़क में गड्ढे नहीं बल्कि गड्ढे में सड़के बनी है। कई बार दो पहिया वाहन सवार हाईवे और बायपास मार्ग के गढ़ों में रपटकर चोट भी खा चुके हैं। मॉनसून सीजन में हरिद्वार-ऋषिकेश नेशनल हाईवे श्यामपुर से लेकर ऋषिकेश तक जगह से उखड़ गया है। जिससे सड़क में इस्तेमाल हुए सामान की गुणवत्ता और तरीकों पर भी सवाल उठ रहा है।

यह भी पढ़ें: Haridwar News: हैवान मौलवी ने महिला शिक्षक के साथ कमरे में की गंदी हरकत

मौसम साफ लेकिन इरादे मिलावटी

मौसम साफ होने के बावजूद भी विभाग (Rishikesh News Today) द्वारा सड़के ठीक ना करने के इरादों में मिलावट नजर आ रही है। मानसून के दौरान लोग अपनी जान जोखिम में डालकर इन गढ्ढों भरी सड़क से रोज गुजर रहे थे। लेकिन, अब मौसम साफ होने के बाद भी हाईवे की मरम्मत पूरी तरह से नहीं की गई है। श्यामपुर में कुछ स्थानों पर पैच वर्क किया गया है। लेकिन इसे भी आधा अधूरा छोड़ गया है।

कछुए की चाल से हो रहा काम (Rishikesh Latest News)

मनुष्य के अंदर यह स्वाभाविक बात है-कि जब तक कुछ बड़ा हादसा या घटना नहीं होती तब तक किसी के कानों में जू नहीं रेंगती। हरिद्वार बायपास मार्ग की हालत भी मुख्य मार्ग से अलग नहीं है। यहां पर भी पीडब्ल्यूडी ने गढ्ढों को पैच वर्क के माध्यम से भर दिया है। लेकिन, फिर भी इस मार्ग पर मनसा देवी तिराहा और गुमानीवाला में बाईपास जर्जर स्थिति में है। जिसकी शिकायत स्थानीय लोग कई बार पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से कर चुके हैं। काम जारी है लेकिन कछुए की चाल से हो रहा है।

यह भी पढ़ें: Mussoorie MPG College: कॉलेज के स्टाफ को अब तक नहीं मिला वेतन

अधिशासी अभियंता ने दी जानकारी

नेशनल हाईवे डोईवाला डिवीजन के अधिशासी अभियंता नवनीत पांडे ने जानकारी देकर बताया है कि पेचवर्क का काम फिलहाल चल रहा है। जल्दी इसे पूरा कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *