Haridwar में एक वोट से जीता भाजपा प्रत्याशी, चौथी बार हुई काउंटिंग
Haridwar: नगर पंचायत पाड़ली गुर्जर के वार्ड संख्या एक में तीन बार मतों की गिनती में अंतर आता रहा। जिस वजह से प्रत्याशी और उसके समर्थकों ने हंगामा किया। एक बार तो कांग्रेस प्रत्याशी मोनी ने दावा किया कि वह 5 वोट से जीत गए हैं। लेकिन विपक्ष ने इसका विरोध किया। यह हंगामा देर तक होता रहा। लेकिन चौथी बार की गिनती में सभासद पद पर भाजपा प्रत्याशी एक वोट से जीत गया।

वार्ड में हुई नारेबाजी (Haridwar News)
दरअसल पाड़ली गुर्जर के वार्ड संख्या एक में निरस्त मतपत्रों को लेकर नारेबाजी होती रही। दो चुनाव चिन्ह के बीच बने खाने में लगी मोर को लेकर संचय बना रहा। इस मामले को रिटर्निंग अधिकारी मनीष कुमार और निर्वाचन अधिकारी तारकेश्वर मिश्रा ने संभाला।
यह भी पढ़ें: Bank Holidays February: अगले महीने 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखिए लिस्ट
भाजपा प्रत्याशी की हुई जीत
इस वार्ड में भाजपा प्रत्याशी आकाश को 442 वोट मिले और कांग्रेस प्रत्याशी मोनी को 441 वोट मिले। इसके अलावा 91 मत अमान्य करार दिए गए। साथ ही नोट पर इस वार्ड से चार मत गए हैं।
हरिद्वार में भी एक वोट से हारे निर्दलीय प्रत्याशी
वार्ड नंबर 12 हरिद्वार (Haridwar News) में निर्मला छावनी से निर्दलीय प्रत्याशी विकास उर्फ विक्की केवल एक वोट से चुनाव हार गए। निर्दलीय प्रत्याशी विकास ने गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए दोबारा गिनती की मांग की थी। लेकिन, काफी प्रयास करने के बाद भी उनकी मांग पूरी नहीं हुई। इस वजह से विकास धरने पर बैठ गए, लेकिन विकास को पुलिसकर्मियों ने उठा दिया। विकास ने धांधली का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट जाने की बात कही है।