देशशेयर मार्किट

Share Market Today: शेयर बाजार की धमाकेदार शुरुआत! फोकस पर ये शेयर्स

Share Market Today: आज भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर खुला है। तेजी के साथ शेयर बाजार की शुरुआत हुई है। बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर खुले हैं। शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स (sensex) 272.7 अंक चढ़कर 84, 484. 58 पर और निफ्टी 88.55 अंक (nifty) बढ़कर 25, 883. 370 पर खुला है।

इन पर रहेगी नजर (Share Market Today)

आज कई बड़ी कंपनियां अपने तिमाही नतीजे यानी Q2 रिजल्ट्स जारी करेगी। जिसकी वजह से इन कंपनी के शेयर में हलचल हो सकती है। जिसमें इंडस टावर्स, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, अदानी एनर्जी सॉल्यूशन, केफिन टेक्नोलॉजी और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स मुख्य कंपनी है।

फोकस पर रहेंगे ये शेयर्स

रिलायंस इंडस्ट्रीज

रिलायंस इंडस्ट्रीज (reliance industries share) कंपनी यूरोपीय संघ, ब्रिटेन और अमेरिका के कच्चे तेल के आयात और यूरोप को रिफाइंड उत्पादों की आपूर्ति पर लगाए गए नए प्रतिबंधों के आसार का आकलन कर रही है।

यह भी पढ़ें: Share Market Tips: स्टॉक मार्किट में beginners के लिए ये बातें जरूरी

कोटक महिंद्रा बैंक

कोटक महिंद्रा बैंक (kotak mahendra bank shares) का शुद्ध ब्याज आय साल 10 साल 4% बढ़कर 7,311 करोड रुपए रहा है। लेकिन, बैंक का नेट प्रॉफिट पिछले साल के मुकाबले 3% घटकर 3,253 करोड रुपए ही रहा।

जनरल इंश्योरेंस कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया

जनरल इंश्योरेंस कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया (general insurance corporation of india share price)। वित्त मंत्रालय ने कंपनी के कार्यकारी निदेशक हितेश जोशी को अगले 3 महीना के लिए कंपनी का अध्यक्ष कब मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया है। इसकी वजह से भी इसके शहर में उछाल आ सकता है।

ओला इलेक्ट्रिक (share market today top shares)

ऑटोमोबाइल (ola electric share price) कंपनी की बात करें तो ओला इलेक्ट्रिक कंपनी के बोर्ड ने 1,500 करोड रुपए जताने की योजना को मंजूरी दी है। कंपनी का शेर अभी भी अपने आईपीओ भाव 76 रुपए से नीचे ही चल रहा है।

डॉक्टर रेड्डीज लैब

मेडिकल लाइन की बात करें तो हैदराबाद स्थित डॉक्टर रेड्डीज लैब (dr reddy’s lab shares) में सितंबर तिमाही में 1347 करोड रुपए का मुनाफा दर्ज किया है। जो पिछले साल की बड़ा अवधि के मुकाबले 7.3% की बढ़ोतरी है।

यह भी पढ़ें: Finance Tips: क्या है 50-30-20 saving rule? बचा सकतें है लाखों रुपए

कोफोर्ज (Share Market Today)

कंपनी (coforge shares) का रेवेन्यू 5.9% बड़ा है। इसका ऑपरेटिंग मार्जिन 80 आधार अंक बेहतर होकर 14% रही जो अनुमान से काफी बेहतर है।

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (indian oil corporation share price) की अपील को आयकर अपीलीय अधिकरण ने आंशिक रूप से मना है। कंपनी को 1194.07 करोड रुपए के विवादित टैक्स डिमांड में से 1102.91 करोड रुपए की राहत दी है।

एनटीपीसी

भारत की सबसे बड़ी पावर कंपनी ने इंजिनियर्स इंडिया लिमिटेड (NTPC shares) के साथ कोयले से सिंथेटिक नेचुरल गैस बनने के लिए प्लांट बनाने का समझौता किया है।

रेलटेल

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद (railTel share price) ने 209.78 करोड रुपए के एक वर्क आर्डर को रद्द किया है। यह आर्डर बिहार में PM SHRI पल के तहत शिक्षा गुणवत्ता वृद्धि परियोजना को लागू करने के लिए दिया गया था। ऐसा होने की वजह से इसके शेयर्स में गिरावट आने की आशंका है।

डिस्क्लेमर: यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझबूझ के साथ फैसला करें। इस आर्टिकल में मौजूद एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। Varta360 इस आधार पर शेयरों को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देता है। कोई भी कदम उठाने से पहले कई बार सोच लें। इसके अलावा विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *