National Games: उत्तराखंड का खेलों में स्वर्णिम प्रदर्शन, 13 गोल्ड मेडल हासिल
National Games: उत्तराखंड ने 38वें राष्ट्रीय खेलों (Uttarakhand National Games) में स्वर्णिम प्रदर्शन किया है। उत्तराखंड नेशनल गेम्स में इतिहास रचते हुए शानदार रिकॉर्ड हासिल किया है। 28 जनवरी से शुरू हुए इन खेलों में राज्य ने अब तक 13 गोल्ड, 21 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल 57 पदक जीते हैं। यह राज्य के अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है क्योंकि इससे पहले 2002 में हैदराबाद में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड में केवल 10 मेडल जीते थे।
बॉक्सिंग और मॉडर्न पेंटाथलॉन में धमाल बजाय (uttarakhand news)
राज्य के खिलाड़ियों ने विशेष रूप से बॉक्सिंग और मॉडर्न पेंटाथलॉन में धमाल मचाया है। मॉडर्न पेंटाथलॉन मैं खिलाड़ियों ने पांच गोल्ड और दो ब्रॉन्ज समेत कुल सात पदक जीते हैं। इसके अलावा बॉक्सिंग में राज्य (uttarakhand total medal in national games) ने तीन स्वर्ण और दो रजत पदक हासिल किए हैं।
यह भी पढ़ें: Sanam Teri Kasam Collection: करोड़ों में खेल गई सनम तेरी कसम
ताइक्वांडो और अन्य खेलों में भी किया बढ़िया प्रदर्शन (uttarakhand national games)
वुशु में उत्तराखंड में एक गोल्ड, तीन सिल्वर और 8 ब्रांच सहित कुल 12 पदक जीते हैं। ताइक्वांडो में भी एक गोल्ड, तीन सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज पदक जीते हैं। इसके अतिरिक्त योगासन में चार पदक, बैडमिंटन में छह पदक, कैनोइंग और कयाकिंग में तीन पदक, लॉन बॉल में तीन पदक और रोइंग में तीन पदक हासिल किए हैं।