Haridwar Nurse Case: बेटी की मौत पर परिजनों ने किया बड़ा खुलासा
Haridwar Nurse Case: सिडकुल थाना क्षेत्र में मेट्रो अस्पताल के शौचालय में नर्स के मृत मिलने का मामला सामने आया था। अब इस मामले में मृत नर्स के पिता ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर दिया है। मृत नर्स के परिजनों ने आरोप लगाया है कि दम घोटकर उनकी बेटी की हत्या की गई है। पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: Haridwar Route: हरिद्वार आने से पहले जरूर देखें यातायात प्लान
अचानक गायब हुई थी नर्स (Haridwar Nurse Case)
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बृहस्पतिवार की रात को मेट्रो अस्पताल में कार्य करने वाली नर्स सलोनी पुत्री पूरण निवासी गांव जमालपुर का शव शौचालय के अंदर मिला था। मृतक (Haridwar Nurse Case News) सलोनी शाम को अचानक ड्यूटी से गायब हो गई थी। जब काफी देर तक कुछ पता नहीं चला तो स्टाफ ने तलाश शुरू कर दी। इस दौरान शौचालय का दरवाजा अंदर से बंद मिलने पर उसे तोड़ा गया तो सलोनी मृत अवस्था में पड़ी मिली थी। परिजनों ने बेटी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। शुक्रवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया था।
यह भी पढ़ें: Rishikesh: 70 परिवार के लोग पानी के लिए तरसे, अधिकारी नहीं उठाते फोन
5 महीने पहले ज्वाइन किया था हॉस्पिटल (Haridwar Nurse Murder Case)
नर्स के स्वजन ने अनहोनी होने की आशंका जताई है। मृतक नर्स (haridwar crime) लगभग 5 महीने से मेट्रो अस्पताल में काम कर रही थी। पुलिस जब अस्पताल पहुंची तब सलोनी के शव को शौचालय से निकाला जा चुका था। पुलिस ने जांच करते हुए सलोनी के साथ काम करने वाली अन्य नर्स और वार्ड बॉय से भी पूछताछ की है। अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक किया जा रहे हैं।