Haldwani Crime: जंगल में मिली विवाहिता की लाश, चेहरे पर रेंग रहे थे कीड़े
Haldwani Crime: हल्द्वानी शहर के नवाबी रोड स्थित मथुरा विहार से घर से निकलने के बाद लापता हुई एयरफोर्सकर्मी की पत्नी का शव 5 दिन बाद रविवार सुबह काठगोदाम क्षेत्र के काली चौड़ के जंगल में मिला है। नजदीक में ही कीटनाशक की दो खाली छोटा शीशियां भी पड़ी मिली है। शरीर (Haldwani Crime) पर गहने सुरक्षित मिले हैं जिसकी वजह से कोतवाली पुलिस को आत्महत्या का शक ज्यादा हो रहा है।
कई दिन से लापता थी महिला
हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के मथुरा विहार निवासी एयरफोर्सकर्मी नरेंद्र उप्रेती (neha murder case haldwani) की 35 वर्षीय पत्नी नेहा 26 मार्च से लापता थी। नेहा 26 मार्च को अपने घर से कहीं चली गई थी। नेहा के न लौटने से परिवार के लोग परेशान हो गए थे। नेहा की दो बच्चियों है, एक बेटी 11 साल की है और दूसरी बेटी केवल 1 साल की है। सास ने बहू के घर न लौटने पर कई जगह तलाश की लेकिन कामयाबी न मिलने पर पुलिस से गुहार लगाई।
Crime: हरिद्वार में हुआ मेरठ पार्ट-2, पत्नी ने प्रेमी संग किया मर्डर
सोशल मीडिया पर पोस्ट की फोटो (Haldwani Crime)
महिला के परिजनों ने सोशल मीडिया पर भी फोटो पोस्ट किए थे, लेकिन नेहा का पता नहीं चल पाया। हालांकि, रविवार की सुबह काली चौड़ मंदिर पर कुछ लोग पूजा पाठ करने पहुंचे तो नजदीक में ही तेज बदबू की वजह से आसपास देखा। वहीं महिला का शव पड़ा हुआ मिला। पास में अखबार में लिपटी हुई खाद्य सामग्री भी पड़ी मिली।
Dehradun Crime: मां ने 7 महीने की बेटी को पानी की टंकी में फेंका
महिला के शव को खा रहे थे कीड़े
घटना की सूचना मिलने पर काठगोदाम और हल्द्वानी कोतवाली की पुलिस (haldwani police) मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला की पहचान नेहा के रूप में की। पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जब महिला के शव को पलटा गया तो उसके आधे चेहरे पर कीड़े रेंगते हुए दिखाई दिए। शव पर गहने सुरक्षित मिलने से संभावना जताई जा रही है कि इस घटना के बाद से उधर से कोई गुजारा नहीं होगा।
पुलिस को नहीं मिल रहा कोई सुराग (Haldwani Crime News)
पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद ली मगर कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है। जिसमें महिला फुटेज में जंगल (neha upreti murder case) की ओर जाती दिख रही है लेकिन वापसी के निशान नहीं मिले। महिला का शव रविवार देर शाम पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस किसी नतीजे पर पहुंचेगी।