ऋषिकेश

Rishikesh: सड़क हादसे में एक ही परिवार के 05 लोगों की हुई मौत

Rishikesh: देवप्रयाग श्रीनगर मार्ग पर मूल्य गांव के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया। वाहन को क्रेन की मदद से बाहर निकाल लिया गया है। हादसे के समय वाहन में 6 लोग सवार थे। इनमें से पांच के शव मिल गए हैं और महिला का रेस्क्यू कर अस्पताल (Rishikesh) भेज दिया गया है। 

एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ श्रीनगर, पुलिस मौके पर पहुंची। ढालवाला (devprayag road accident) से भी एक टीम रवाना हुई। सर्च ऑपरेशन चलाया गया। एसडीआरएफ निरीक्षक रविंद्र सजवाण ने बताया कि वाहन में एक ही परिवार के 6 लोग सवार थे। सभी पौड़ी के रहने वाले थे। सभी फरीदाबाद से शादी समारोह में शामिल होने गोचर जा रहे थे। 

चमोली जिले का रहने वाला था परिवार (Rishikesh Accident)

मृतक परिवार चमोली जिले का रहने वाला था और फिलहाल फरीदाबाद में रह रहा था। सभी अपने रिश्तेदार के मेहंदी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। लेकिन बदरीनाथ हाईवे देवप्रयाग से करीब 15 किलोमीटर श्रीनगर की तरफ बागवान के पास उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई और अलकनंदा में जा गिरी।  

Rishikesh: मालाकुंठी के पास एक युवक गंगा में संदिग्ध परिस्थिति में डूबा

ढाई सौ किलोमीटर गहरी खाई में पलटी

गाड़ी करीब ढाई सौ किलोमीटर गहरी खाई में पलटने के बाद अलकनंदा नदी में गिरी। एक महिला को रेस्क्यू कर लिया गया लेकिन पांच की मौत हो गई। महिला फिलहाल श्रीनगर बेस अस्पताल में भर्ती है और तीन बच्चों समेत पांच अन्य के शव भी बरामद हो गए हैं। 

थार में छह लोग थे सवार

थार में दो महिला और चार पुरुष सवार थे। इनमें महिला अनीता नेगी (anita negi devprayag road accident) को रेस्क्यू कर लिया गया है। जबकि महिला का बेटा आदित्य, महिला की छोटी बहन मीना गोसाई उनके पति सुनील गोसाई और दो बच्चों की मौत हो गई हैं। 

Haridwar Jail: 15 कैदियों के HIV संक्रमित होने की खबर निकली FAKE!

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 3:00 बजे महिला अनीता नेगी के निवास स्थल रुड़की से सभी थार से रवाना हुए थे। अनीता नेगी के दो बच्चे हैं और पति आर्मी में है। अनीता नेगी अपनी बहन के परिवार के साथ बड़े बेटे को लेकर शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकली थी। उनकी छोटी बेटी रुड़की में ही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *