Uttarakhand Rainfall: अगले तीन दिन राज्य में चलेगी तेज हवाएं, अलर्ट जारी
Uttarakhand Rainfall: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट ले सकता है। आज शुक्रवार से अगले 3 दिन तक मौसम के बिगड़ने से मैदानी इलाकों में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। पहाड़ी इलाकों में ठंड का एहसास होगा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार तीन दिनों तक जोरदार हवा चलने (Uttarakhand Rainfall Alert) का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

देहरादून समेत अन्य जिलों में चलेगी तेज हवा
केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 18 अप्रैल यानी आज देहरादून समेत उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिले में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट (Uttarakhand Rainfall Alert) जारी किया गया है।
Rishikesh Crime: सीमा विवाद में उलझी पुलिस, हत्यारा अब भी फरार
19 अप्रैल को भी चलेगी तेज हवाएं (Uttarakhand Rainfall)
19 अप्रैल को देहरादून समेत हल्द्वानी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और उधमसिंह नगर के कुछ इलाकों में 50 से 60 किलोमीटर की तेजी से तेज हवाएं चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 20 अप्रैल को भी राज्य में मौसम बदला रहेगा।
Nainital News: हल्द्वानी में हड़कंप! 17 स्कूलों को भेजो कारण बताओ नोटिस
आज और कल हो सकती है जोरदार बारिश
18 से 19 अप्रैल के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश और ओलावृष्टि (Uttarakhand News) होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि बारिश, के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। ऐसा होने पर मैदानी इलाकों में गर्मी से राहत मिलेगी और पहाड़ों पर ठंड का एहसास भी होगा।