Char Dham Weather: बारिश के कारण नहीं खुल पाएंगे केदारनाथ के कपाट?
Char Dham Weather: उत्तराखंड में कई जिलों में आज भी बारिश होने के आसार है। मौसम विभाग ने गढ़वाल मंडल के तीन जिलों और कुमाऊं मंडल के एक जिले में बारिश का अनुमान लगाया है। लोगों को बारिश से सावधान रहने के लिए कहा गया है। 3 दिन से लगातार बारिश (Char Dham 2025) होने की वजह से केदारनाथ धाम यात्रा की तैयारी में बाधा आ रही है। जिसकी वजह से पुनर्निर्माण कार्य भी प्रभावित हो रहा हैं।
4 जिलों में होगी बारिश (Uttarakhand Rain Alert)
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में बारिश (Char Dham Rainfall) होगी। यह तीनों चारधाम वाले जिले हैं। उत्तरकाशी में यमुनोत्री और गंगोत्री धाम है। दोनों धर्मों के कपाट 30 अप्रैल को खुलेंगे। केदारनाथ धाम रुद्रप्रयाग में स्थित है। बाबा केदार के कपाट 2 मई को खुलेंगे। चमोली में बद्रीनाथ धाम स्थित है। बद्रीनाथ के कपाट चार मई को खुलेंगे। कुमाऊं में पिथौरागढ़ जिले में बारिश की चेतावनी दी गई है।
Kedarnath की तैयारियां हो रही बाधित
केदारनाथ धाम में पिछले तीन दिनों (Char Dham Weather) से लगातार दोपहर बाद बारिश हो रही है। धाम पहुंचे स्थानीय लोगों के साथ ही व्यापारी और पुनर्निर्माण कार्य में लगी अनेक कंपनियों के कर्मचारियों को परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। सबसे बड़ी दिक्कत बारिश के बीच गौरीकुंड से 16 किलोमीटर पैदल मार्ग होते हुए धाम पहुंचना है। धाम में टेंट लगाने और अन्य कामों में जुटे कर्मचारियों को परेशानी हो रही हैं।
Haridwar News: नशे में धुत एक युवती ने हाईवे पर किया ऐसा काम, पढ़े खबर
पुनर्निर्माण कार्य में आ रही बाधाएं (Char Dham Yatra)
पुनर्निर्माण कार्यों में जुटे कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। बारिश में भीग कर काम करने से मजदूरों का स्वास्थ्य भी खराब होने का खतरा बना हुआ है। हिमालय की ऊंची पहाड़ियों पर हल्की बर्फबारी हो रही है। बीते दिन रविवार को केदारनाथ धाम में 1 घंटे मौसम खुल रहा और बाकी पूरे समय बारिश होती रही।
Nainital: कांग्रेस के पूर्व विधायक ने सड़क पर पटक-पटक कर तोड़े Smart Meter
दो मई को खुलेंगे बाबा केदार के कपाट
केदारनाथ यात्रा (kedarnath yatra ) शुरू होने में केवल 12 दिन बाकी है। ऐसे में यात्रा की तैयारी को निश्चित समय पर पूरा करना मुश्किल लग रहा है। वुड स्टोन के प्रभारी शोभन सिंह बिष्ट ने बताया कि रविवार को दिनभर केदारनाथ में बारिश रही। केवल 1 घंटे मौसम साफ रहा। बारिश की वजह से यात्रा की तैयारी में काफी दिक्कतें आ रही हैं।