देशशिक्षा

Bank Holidays May 2025: घर से निकलने से पहले जानें बैंक खुला है या नहीं

Bank Holidays May 2025: मई का महीना शुरू हो गया है और इस महीने आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो आपके लिए भारतीय रिजर्व बैंक की बैंक हॉलिडे लिस्ट देखकर ही घर से निकलना जरूरी है। बिना जानकारी के आप अगर ब्रांच में पहुंचे तो आपको बाहर तारा लटका हुआ मिलेगा। केंद्रीय बैंक की लिस्ट के अनुसार मई में 12 दिन बैंकों में छुट्टियां रहेगी। इसमें दूसरे शनिवार के साथ ही रविवार की छुट्टियां भी शामिल है। आगे पढ़िए कि कब और क्यों बैंक क्लोज (Bank Holidays May 2025) रहेंगे। 

May महीने की प्रमुख Bank Holidays 2025

इस महीने देश के बैंकों में घोषित हॉलिडे लिस्ट (is bank closed on 9th may) पर नजर डालते हैं। सबसे पहले मई की शुरुआत ही छुट्टी के साथ हुई है।1 मई को लेबर डे और महाराष्ट्र दिवस के मौके पर बैंक बंद था। आने वाले दिनों में बुद्ध पूर्णिमा और महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर बैंकों में छुट्टियां रहेगी। कुल मिलाकर 12 बैंक छुट्टियों में 6 दिन रविवार का साप्ताहिक और दूसरे में चौथे शनिवार के अवकाश घोषित है। 

Haridwar: भूमि की अनियंत्रित खरीद से शासन परेशान, दिए सत्यापन के निर्देश

इन तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक (bank holiday in may)

7 मई (बुधवार)गंगटोकपंचायत चुनाव
9 मई (शुक्रवार)कोलकातारवींद्रनाथ टैगोर जयंती
12 मई (सोमवार)दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, कोलकाता आदिबुद्ध पूर्णिमा
16 मई (शुक्रवार)सिक्किमराज्य स्थापना दिवस
26 मई (सोमवार)त्रिपुराकाज़ी नज़रुल इस्लाम जयंती
29 मई (गुरुवार)हिमाचल प्रदेशमहाराणा प्रताप जयंती

Vikasnagar: पुलिस को मिला एक करोड़ का सांप, मचा हड़कंप

ऑनलाइन चेक कर सकते हैं bank holiday list

अगर आप बैंक के लिए घर से निकले तो भारतीय रिजर्व बैंक की हॉलिडे लिस्ट (rbi bank holiday list 2025) को देखकर ही निकले। केंद्रीय बैंक द्वारा हर महीने में पढ़ने वाले बैंक हॉलिडे और उनके कारणों के साथ ही जिन शहरों में छुट्टियां रहने वाली है उसकी पूरी सूचना अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर देती है। इसे आप https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं। हालांकि छुट्टी वाले दिन आप एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं और एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *