देहरादून

Doiwala: शराब की दुकान MDDA ने की सील, फिर भी नहीं हुई निरस्त

Doiwala: उत्तराखंड में विभिन्न स्थानों पर शराब के ठेके खुलने का विरोध जारी है। अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी के बाद अब जॉलीग्रांट पुलिस चौकी के पास अठूरवाला में शराब की दुकान खुलने के फैसले से स्थानीय लोग और महिलाएं बेहद आक्रोशित है। लोगों का कहना है कि सरकार रोजगार तो दे नहीं रही है लेकिन गांव-गांव में शराब की दुकान जरूर खोल रही है। 

शराब की दुकान का पुरजोर विरोध (athurwala protest against liquor shop)

बीते दिन बुधवार को डोईवाला अठूरवाला समिति के पदाधिकारी देहरादून (Doiwala) जिलाधिकारी कार्यालय पर अपने क्षेत्र की समस्या का समाधान करने के लिए गए थे। जिलाधिकारी से मुलाकात करने के बाद अठूरवाला के लोगों ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जॉलीग्रांट पुलिस चौकी के पास में शराब की दुकान खुलने वाली है। उन्होंने बताया कि बार-बार इस क्षेत्र में शराब की दुकान खोलने की अनुमति दी जा रही है। जबकि हवाई अड्डे के कारण यह क्षेत्र अति संवेदनशील है। 

मुख्य संस्थान और मंदिर होने के बावजूद भी अनुमति दी

लोगों ने कहा कि एयरपोर्ट (doiwala news) के बगल में ही नेशनल टेक्निकल रिसर्च आर्गेनाईजेशन भी है। इसके साथ ही शराब की दुकान वहां खुल रही है जहां बगल में स्थानीय कुल देवता का मंदिर भी है। गांव की कॉलोनी भी वहीं पर है। सभी क्षेत्रवासी इस जगह पर शराब की दुकान खोलने के पूरी तरह से विरोध में है। 

Uttarkashi Helicopter Crash: हेलीकॉप्टर क्रैश में 6 लोगों की दर्दनाक मौत

संघर्ष समिति के पदाधिकारी ने क्या कहा? (Doiwala News)

अठूरवाला संघर्ष समिति के पदाधिकारी मनजीत सजवाण (Doiwala liquor shop protest) ने बताया कि उनके द्वारा 18 तारीख को ही सूचना शासन प्रशासन को दे दी गई थी। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई या सुनवाई नहीं हुई है। शराब की दुकान रानीपोखरी ग्राम पंचायत क्षेत्र में आवंटित की गई है जबकि दुकान नगर पालिका डोईवाला में खोलने की कोशिश की जा रही है। 

कुल देवता के मंदिर के पास खोली जाएगी दुकान

अन्य पदाधिकारी ने बताया कि जहां पर यह दुकान खोलने की कोशिश की जा रही है वहां पर 10 मीटर की दूरी पर ही हमारे कुल देवता का मंदिर है। सुप्रीमकोर्ट के अनुसार ऐसे स्थानों से शराब की दुकान की दूरी 150 मीटर से ज्यादा होनी चाहिए। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के अनुसार हाईवे से भी शराब की दुकान की दूरी 220 मीटर से 500 मीटर की होनी चाहिए जो कि नियम अनुसार नहीं है। महिलाएं इस जगह पर मौजूद रहती है। शराब की दुकान खुलने से उनकी सुरक्षा पर भी आंच आ सकती है। 

Chardham Yatra: केदारनाथ धाम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

4 साल पहले भी हुई थी कोशिश (athurwala people protest)

2021 में पहली बार यह दुकान अठूरवाला में इसी जगह खोलने की कोशिश की गई थी। उस दौरान भी ग्रामवासियों ने मिलकर इसका विरोध किया था। तब यह निरस्त कर दी गई थी। ग्रामीणों के अनुसार जिस दुकान का निर्माण शराब की दुकान के लिए हुआ है यह अवैध है। MDDA पहले ही नोटिस चिपका कर जा चुका है और दुकान को सील करने के आदेश हैं। इसके बावजूद भी कैसे यह दुकान संचालित हो रही है। ग्रामीणों ने कहा कि है अपने आप में एक बड़ा सवाल है। फिलहाल शराब की दुकान के विरोध में स्थानीय रात दिन धरने पर बैठे हुए हैं लेकिन अभी तक कोई भी संबंधित विभाग उनकी सुध लेने नहीं पहुंचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *