PK Sahu BSF: बीएसएफ जवान पूर्णब कुमार साहू भारत लौटें, जानिए पूरा मामला
PK Sahu BSF: पाकिस्तान से बीएसएफ जवान पूर्णब कुमार साहू वापस लौट आए हैं। भारत ने भी जवान के बदले रेंजर्स (PK Sahu BSF) को लौटा दिया है। जवान पीके साहू को पाकिस्तान ने भारत को सौंप दिया है। वह अटारी बॉर्डर से भारत लौटे हैं। दरअसल, बीएसएफ जवान गलती से बॉर्डर पर चले गए थे। इसके बाद भारत ने भी एक रेंजर जवान को पकड़ लिया था। अब दोनों देशों ने जवान और रेंजर्स को एक्सचेंज किया है। जवान और रेंजर को एक्सचेंज करने की बातचीत सुबह अटारी में हुई थी।
23 अप्रैल से हिरासत में थे पीके साहू (PK Sahu BSF)
सीमा सुरक्षाबल के कांस्टेबल पूर्णब कुमार साहू 23 अप्रैल 2025 को पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर (pk sahu bsf news) में गलती से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर पाकिस्तान में चले गए थे। 23 अप्रैल से लेकर 13 मई तक पाकिस्तान सेना ने उन्हें गिरफ्तार किया हुआ था और छोड़ा नहीं था। इस घटना के 21 दिन बाद पाकिस्तान ने बीएसएफ के जवान को भारत को सौंप दिया है।
Dehradun Flyover: 61 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट पास! बनेंगे दो फ्लाईओवर
पश्चिम बंगाल के निवासी है PK Sahu
पीके साहू पश्चिम बंगाल के निवासी है। उनकी पत्नी गर्भवती है जो लगातार अपने पति की रिहाई की मांग कर रही थी। उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से हस्तक्षेप करने की अपील की थी। सोशल मीडिया पर वीडियो में बीएसएफ जवान की पत्नी रजनी ने बताया था कि वह अपने पति की रिहाई के लिए पंजाब के फिरोजपुर भी गई थी और बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों से बात भी कर चुकी थी। लेकिन उन्हें किसी के भी समझाने से संतुष्टि नहीं मिल रही थी।
Top Stocks Today: कमाई का मौका! ये हैं आज के सबसे जबरदस्त शेयर
पीके साहू के पिता भी हुए थे बेहद परेशान
हिरासत में लिए गए जवान के पिता भोलानाथ साहू ने कहा था कि उनके बेटे की बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर ने उन्हें फोन करके बताया कि उनकी सुरक्षित रिहाई के लिए बीएसएफ और पाक रेंजर्स के अधिकारियों के बीच फ्लैग मीटिंग हो रही है। BSF जवान के पिता ने कहा कि मेरा बेटा देश की सेवा कर रहा है और मुझे यकीन है कि उसकी सुरक्षित रिहाई के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया था कि उनका बेटा होली के दौरान छुट्टियों में घर आया था।