हरिद्वार

Haridwar: विधवा का रेप करने वाले भांजे को मामा ने दी पनाह, अब होगी जेल

Haridwar: सिडकुल थाना क्षेत्र में महिला के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के प्रयास मामले में पुलिस ने आरोपी को शरण देने वाले उसके मामा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रजत वारदात के बाद अपने मामा विनोद के घर छुपने चला गया था। आरोपी को बचाने के प्रयास में अब उसका मामा कानून (Haridwar Crime) के शिकंजे में आ गया है। 

आरोपी रजत अभी भी फरार (Haridwar Crime News)

11 मई को सिडकुल थाना में महिला से दुष्कर्म और मारपीट (sidcul rape case) की गंभीर वारदात की खबर सामने आई थी। इस संबंध में मुकदमा भी दर्ज किया गया है। जिसमें आरोपी रजत निवासी ग्राम सहदेवपुर, थाना पथरी, जिला हरिद्वार फरार चल रहा था। पुलिस ने जांच के दौरान पता लगाया कि आरोपी वारदात के बाद अपने मामा विनोद के घर चला गया था।

Uttarakhand Forest Fire: पिछले 5 सालों की अपेक्षा 10% से कम जले जंगल

आरोपी भांजे को बचाता फिर रहा मामा

आरोपी के मामा विनोद ने घटना की जानकारी होने के बावजूद भी रजत को अपने घर (crime news) में छुपाया। इसके अलावा घटना में इस्तेमाल हुई बाइक को भी छुपा कर रखने का प्रयास किया। अगले दिन रजत के पिता, चाचा, भाई और जीजा जब विनोद के घर पहुंचे तो मां ने रजत को उनके साथ भेज दिया। 

बाइक को ठिकाने लगा रहा मामा (Haridwar)

बीते दिन पुलिस ने आरोपी के मामा विनोद को उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह घटना में इस्तेमाल हुई मोटरसाइकिल को ठिकाने लगाने के लिए हबीबपुर निवादा जाने वाली सड़क पर ले जा रहा था। उसे भारतीय न्याय संहिता की धारा 249 बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ करने के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने सख्ती से कहा है कि अपराधी को पनाह देना भी बड़ा अपराध है। 

Haridwar Crime: चार साल की बच्ची की निर्मम हत्या, दुष्कर्म होने की संभावना

रावली महदूद में हुई थी घटना

यह वारदात 11 मई को सिडकुल क्षेत्र के अंतर्गत मुल्की नगर, रावली महदूद में हुई थी। आरोपी रजत ने एक महिला के साथ दुष्कर्म कर उसे लोहे की रोड से सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घटना के बाद वह कमरे में ताला लगाकर फरार हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *