Rishikesh AIIMS: पहलगाम हमले के बाद डॉक्टर ने बांटी मिठाई, दर्ज हुई FIR
Rishikesh AIIMS: उत्तराखंड पुलिस ने एम्स ऋषिकेश के एक डॉक्टर के खिलाफ 23 अप्रैल को अस्पताल में कथित तौर पर मिठाई बांटने के आरोप में केस दर्ज किया है। बताया गया कि आरोपी ने पहलगाम आतंकी हमले के 1 दिन बाद अस्पताल में कथित तौर पर मिठाई बांटी थी। शिकायतकर्ता की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में कहां गया कि आरोपी डॉक्टर ने आतंकी हमले में पर्यटकों की हत्याओं का जश्न मनाने के लिए मिठाइयां बांटी थी। शिकायतकर्ता ने कहा कि इससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है।
विश्व हिंदू परिषद ने उठाया मुद्दा (Rishikesh News)
विश्व हिंदू परिषद के ऋषिकेश अध्यक्ष राजेंद्र पांडे की शिकायत पर 16 मई को ऋषिकेश थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 196 (1) (ए), 196 (1) (बी) (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास,भाषा, आदि के आधार पर विभिन्न धर्मो के बीच दुश्मनी और वह मनुष्य को बढ़ावा देना) और 197 (1) (ए) ( राष्ट्रीय एकता को नुकसान पहुंचाना) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
क्या है पूरा मामला?
शिकायत में विश्व हिंदू परिषद के ऋषिकेश अध्यक्ष राजेंद्र पांडे ने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने 23 अप्रैल को हिंदुओं की हत्या का जश्न बनाने के लिए अस्पताल परिसर में मिठाई बांटी। जब किसी ने पूछा तो डॉक्टर का कहना था कि वह ईद की मिठाई बांट रहा है जबकि रमजान 1 महीने पहले मनाया जा चुका था। आरोप है कि डॉक्टर ने निर्दोष लोगों को मारने वाले आतंकवादियों का खुलकर समर्थन किया।
Rishikesh News: क्षेत्र कुलदेवी मंदिर के पास खुलेगी शराब की दुकान?
डॉक्टर के खिलाफ FIR दर्ज (Rishikesh AIIMS)
शिकायतकर्ता की ओर से यह भी जानकारी दी गई है कि डॉक्टर ने पहले भी सोशल मीडिया पर भारत विरोधी टिप्पणियां की थी। उनकी हरकतों की वजह से हिंदू समुदाय में भारी आक्रोश है। ऋषिकेश पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार ने कहा कि हमने एफआईआर दर्ज की है। मामले की जानकारी और छानबीन की जा रही है।
Rishikesh: कुल देवता मंदिर के पास शराब का ठेका खोलने को तैयार सरकार
डॉक्टर ने आरोपों को किया ख़ारिज
पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार से पूछा गया कि क्या डॉक्टर से पूछताछ की गई है तो उन्होंने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। पश्चिम बंगाल के रहने वाले जूनियर अस्सिटेंट डॉक्टर (Rishikesh AIIMS Doctor Controversy ) ने आरोप को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि 23 अप्रैल की शाम को वह इमरजेंसी ओटी में था जब कुछ नर्सिंग अधिकारियों ने ईद के मौके पर मिठाई मांगी। खुशी और एकता के संदेश के रूप में उनके लिए मिठाई और खाना मंगवाया। दुर्भाग्यपूर्ण है कि मेरे नाम पर सांप्रदायिक नफरत फैलाने के लिए इस साधारण कार्य को अब गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। मैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई जरूर करूंगा जो मुझे मानसिक तरीके से परेशान कर रहे हैं।